प्रथम वर्ष यूजी के छात्रों ने खराब परिणाम को लेकर किया धरना प्रदर्शन
घुमारवीं
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम से नाराज छात्र-छात्राओं ने घुमारवीं कॉलेज के बाहर धरना प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की। इसमें छात्र-छात्राओं के साथ छात्र संगठन भी मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने कॉलेज प्रशासन को परीक्षा परिणाम को लेकर ज्ञापन भी दिया। एनएसयूआई ने पेपरों को सही ढंग से दोबारा री चेक करने की मांग की है। छात्रों का आरोप है कि यूनिवर्सिटी प्रशासन की कार्यप्रणाली हमेशा संदेहास्पद रही है ऐसे में उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है, जिसे सहन नहीं किया जाएगा।
एनएसयूआयी जिलाध्यक्ष साथ अभिषेक भारद्वाज ने कहा कि बीए, बीएससी, बी कॉम प्रथम वर्ष का परिणाम खराब रहा है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय ने इस बार नये तरीक़े से पेपर चेक किए हैं, जिसमे बच्चों के पेपर निजी कम्पनियों को ठेके पर देकर चेक करवाए। जिससे पेपर चेकिंग में चूक हुई है। अभिषेक भारद्वाज ने कहा ऐसा करके प्रशासन छात्रों के भविष्य को अंधकार की तरफ़ धकेल रहा है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के बीएससी और बीकॉम प्रथम वर्ष के नतीजों पर सवाल खड़े हो गए हैं। लंबे इंतजार के बाद घोषित किए गए नतीजों में अधिक संख्या में छात्र फेल हुए हैं इससे छात्रों का भविष्य अंधकारमय हो गया है।
कहना है कि कई विद्यार्थियों को 1-1 या 2-2 नंबर से फेल कर दिया है जिससे कि आम छात्रों में भयंकर रोष है। उन्होंने कहा कि एनएसयूआई विश्वविद्यालय प्रशासन से मांग करती है कि छात्रों के पेपर री चेक करवाए जायें और रिचेकिंग व रिवैल्यूएशन का परिणाम जल्द से जल्द घोषित किया जाए ताकि जो छात्र कम नंबरों से फेल हुए हैं या जिनके पेपर चेक करने में चूक हुई हो उनका साल बर्बाद न हो। अगर प्रशासन छात्रों के हितों में फ़ैसला नहीं लेता है तो एनएसयूआई पूरे प्रदेश भर में उग्र आंदोलन करेगी। इस मौक़े पर सोशल मीडिया राष्ट्रीय सह संयोजक नितिन चड्ढा घुमारवीं कैंपस अध्यक्ष रोहित, पूर्व अध्यक्ष गौरी शंकर ,उपाध्यक्ष शिवांश, अतुल, रितिका ,भारती महासचिव जतिन, दीपक और अन्य सदस्य ,निखिल, शिवानी, मीना, मनिशा, प्रीति, विशाल शर्मा, विशाल ठाकुर आदि मौजूद रहे।
अभी तक कॉलेज प्रशासन के पास ऐसा कोई डाटा नहीं है जिससे यह बताया जा सके कि घुमारवीं महाविद्यालय का बीएससी, बीकॉम व बीए का परिणाम कितने प्रतिशत रहा है। आज कुछ छात्रों ने गेट के बाहर धरना दिया है उनकी कुछ मांगे थे उन्हें विश्वविद्यालय को भेज दिया जाएगा:-पीएल जनेऊ कार्यकारी प्रधानाचार्य, घुमारवीं कॉलेज