हटवाड़ में बस और स्कूटी की टक्कर में स्कूटी चालक की मौत
भराड़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गाँव भराड़ी के ग्राम पंचायत हटवाड के अंतर्गत आने वाले गाँव हटवाड के पास निजी बस जाहू से लदरौर को जा रही थी,सामने से एक स्कूटी आ रही थी दोनों की आपस मे टक्कर हो गई ,टक्कर लगने से स्कूटी चालक को गम्भीर चोट लगी,स्कूटी चालक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हटवाड़ ले जाया गया,
जहाँ पर डॉक्टर ने उसे प्राथमिक उपचार देने के बाद, मेडिकल कॉलेज हमीरपुर रैफर किया,परन्तु जब व्यक्ति को अस्पताल से 108 एम्बुलेंस मे ले जा रहे थे, तो व्यक्ति की मृत्यु हो गई, पुलिस थाना भराड़ी से टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।
मृतक की पहचान सीताराम सुपुत्र सुदामा राम गाँव कोट, तहसील-भराड़ी, जिला-बिलासपुर के रूप में हुई हैं।