सीवरेज का चेंबर बना परेशानी का कारण
घुमारवीं
घुमारवीं बस स्टैंड से एसडीएम कार्यालय की जाने वाली सड़क के बीच में पिछले कई दिनों से सीवरेज का चेंबर ओवरफ्लो हो रहा है। जिस कारण सड़क पर सीवरेज का पानी फैलने से चारों तरफ दुर्गंध व गंदगी फैली हुई है। आसपास के दुकानदारों ने बताया कि सुबह स्कूल के समय वहां से बच्चों को गुजरना भी मुश्किल हो गया है। वहां आस पास के दुकानदारों राजेश, रिंकू ,लकी, मनोज ने बताया कि सुबह के समय चैम्बर के ओवरफ्लो होने पर चारों तरफ इतनी ज्यादा दुर्गंध हो जाती है कि दुकान में बैठना भी मुश्किल हो रहा है।
उन्होंने कहा कि हमने विभाग को इसकी कई बार इसके बारे बताया लेकिन विभाग इसे आज कई दिन बीत जाने पर भी ठीक नहीं करवा सका। अब स्थानीय लोगों व आसपास के दुकानदारों ने कहा कि अगर इसे एक दिन के भीतर ठीक नहीं किया गया तो हम एसडीएम कार्यालय तथा तहसील की ओर जाने वाली सभी गाड़ियों को यहां से आगे जाने के लिए रोक देंगे और इन्हें तब तक रोका जाएगा जब तक विभाग इस ओवरफ्लो चेंबर को ठीक नहीं कर दे।
सीवरेज चैंबर ओवरफ्लो होने की जानकारी नहीं है अगर सीवरेज चेंबर ओवरफ्लो हो रहा होगा तो उसे शीघ्र ठीक करवा दिया जाएगा:--- होशियार सिंह अधिशाषी अभियंता आईपीएच घुमारवीं