आदर्श बी. एड. शिक्षा महाविद्यालय में प्रशिक्षु-अध्यापकों का जांचा स्वास्थ्य
भगेड़ 29 नवंबर रणजीत
मंगलवार को आदर्श बी. एड. शिक्षा महाविद्यालय में "हमीरपुर लोकसभा सांसद", "एवं केंद्रीय सूचना प्रसारण", एवं खेल युवा सेवाएं मंत्री अनुराग ठाकुर व प्रयास संस्था के सौजन्य से सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा टीम घुमारवीं ने एक दिवसीय निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर का आयोजन कॉलेज प्रबंधन दीना नाथ शर्मा तथा राकेश शर्मा व कॉलेज प्रधानचार्य डॉ. आशीष शर्मा , प्रवक्ता पूनम शर्मा, अर्पणा धर्माणी, प्रियंका शर्मा, मीनाक्षी चंदेल की देखरेख में हुआ।
कॉलेज प्रधानचार्य डॉ. आशीष शर्मा ने बताया कि आजकल बदलते मौसम में संक्रमण के कारण लोग बीमार हो रहे हैं जिसके मद्देनजर विशेष आग्रह पर केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की स्वास्थ्य सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा टीम द्वारा चिकित्सा शिविर लगाया गया जिसमे समस्त छात्रों और समस्त शिक्षकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई तथा शुगर, बीपी, खून जाँच टेस्ट निशुल्क किये गए और निशुल्क दवाइयां वितरित की गई।
इस मोके पर डॉ. देवेश कुमार, लैब टेक्नीशियन आशीष कुमार और फार्मासिस्ट कुसुम लता तथा संजीव कुमार की टीम ने निशुल्क जाँच की तथा निशुल्क टेस्ट किए तथा निशुल्क दवाईयां बांटी।
इस मौके पर कॉलेज प्रबंधन ने समस्त टीम व डॉक्टरों का आभार व्यक्त किया