सीर खड्ड पुल से प्रवासी युवक ने लगाई छलांग, मौत
घुमारवीं - कहलूर न्यूज़
बिलासपुर जिला के घुमारवी सीर खड्ड पुल से एक प्रवासी युवक द्वारा छलांग लगाकर कथित रूप से आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान ओंकार पुत्र मलकांत उम्र 37 साल गांव कंदरपुर जिला बंदायू उतर प्रदेश के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन आरंभ कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा शनिवार सुबह के समय हुआ।
मृतक पेंटर का काम करता था तथा काफी समय से बडडू मे किराए के कमरे में रहता था। बताया जाता है कि आज सुबह लगभग साढ़े आठ बजे के करीब कमरे से काम के लिए जा रहा था कि अचानक पुल से छंलाग दी गई और नीचे गिर कर मौके पर ही मौत हो गई है। लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस टीम मौके पर पहंुच गई। स्थानीय लोगों व पुलिस के कर्मचारियों ने शव को बाहर निकालकर स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया है।
रिश्ते में इसके साले जॉनी ने बताया कि काम पर जा रहे थे कि पुल पर अचानक चक्कर आ जाने के कारण नीचे गिर गया है जिससे मौत हो गई है। घुमारवी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छानबीन शुरू कर दी गई है । डीएसपी अनिल ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है ।