ज़िला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में छाए जेजवीं के विधार्थी ,पांच हजार, पन्द्रह सौ, तथा आठ सौ मीटर दौड़ में पाया प्रथम स्थान
घुमारवी
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जेजवीं के विद्यार्थियों ने ज़िला स्तरीय एथेलैटिक मीट में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए रनर अप का खिताब अपने नाम किया। बिलासपुर में सम्पन्न हुई ज़िला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में विजेता टीम का पाठशाला पहुंचने पर पाठशाला की प्रधानाचार्या रेखा शर्मा, सभी अध्यापकों तथा विद्यार्थियों ने विजेता खिलाड़ियों तथा टीम इंचार्ज शेर सिंह का भव्य स्वागत किया।
प्रधानाचार्या रेखा शर्मा ने विजेता विद्यार्थियों तथा टीम इंचार्ज शेर सिंह को उनकी कड़ी मेहनत के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं देते दी। उन्होंने आशा जताई कि उनकी पाठशाला के धावक राज्य स्तर पर भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे। इस प्रतियोगिता में पांच हजार मीटर दौड़ में आदित्य गौतम ने प्रथम तथा शुभम ने द्वितीय, पन्द्रह सौ मीटर दौड़ में हिमांशु शर्मा ने द्वितीय,आठ सौ मीटर दौड़ में आदित्य ने प्रथम तथा हिमांशु शर्मा ने तृतीय, लॉन्ग जम्प में आदित्य ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस प्रतियोगिता में फोर इन टू फोर रिले रेस में पाठशाला की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। समापन समारोह के मुख्यातिथि ज़िला खेल अधिकारी ने पाठशाला को ओवर आल रनर अप के पुरस्कार से सम्मानित किया गया।