घुमारवीं महाविद्यालय में मनाया गया राष्ट्रीय प्रेस दिवस
स्वामी विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय में पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग द्वारा आज राष्ट्रीय प्रैस दिवस मनाया गया | इस कार्यक्रम में प्राचार्य प्रो.रामकृष्ण ने मुख्य अतिथि के रुप में तथा सभी समितियों के अध्यक्ष प्रो. सुरेश शर्मा ने विशिष्ट अतिथि के रूप मे शिरकत की। प्राचार्य प्रो. राम कृष्ण ने कहा कि मीडिया लोगों तक सूचना पहुंचाने का कार्य करता है उन्होंने पत्रकारिता के विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि पत्रकारिता के विद्यार्थियों को मीडिया के मूल्यों की जानकारी होना अति आवश्यक है । इस अवसर पर “मीडिया की भूमिका -कल आज और कल” विषय पर भाषण व वाद-विवाद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गयाा
जिसमें शिवानी देवी, रिया ,उर्वशी,भारती, तानिया, आरती शर्मा, अंकित शर्मा, शालिनी शर्मा , वर्षा कुमारी, श्वेता, कशिश, जागृति धीमान, पूजा कुमारी, नेहा और प्रियंका ने भाग लिया। वाद- विवाद प्रतियोगिता में बी ए. तृतीय वर्ष की शिवानी देवी और जागृति धीमान ने प्रथम स्थान तथा बीसीए तृतीय वर्ष की नेहा व बी ए तृतीय वर्ष की प्रियंका ने दूसरा स्थान हासिल किया, वहीं भाषण प्रतियोगिता में बीए तृतीय वर्ष के अंकुश ने प्रथम व बीए तृतीय वर्ष की शिवानी देवी ने द्वितीय स्थान हासिल किया | इस कार्यक्रम में पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग की अध्यक्ष डॉ. रीता कुमारी ने विद्यार्थियों से मीडिया के समक्ष चुनौतियों पर चर्चा की | इस अवसर पर प्रो. रीना शर्मा, प्रो. मनोरमा, प्रो. किरण ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई।इस अवसर पर पत्रकारिता व समाजशास्त्र के विद्यार्थी उपस्थित रहे ।