---घुमारवी विधानसभा क्षेत्र में सैंकड़ो युवा बेरोजगार ,फिर भी चहेतों को रोजगार -- राजेश धर्माणी
घुमारवी
घुमारवीं चुनाव क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी राजेश धर्माणी ने अपना प्रचार अभियान सुबह 8 बजे कोठी पंचायत के डुगली से शुरूकिया इस के पश्चात उन्होने ,निहान,काशीतरेड़ा,मसवाड़,फ्यूडी,तियूनखास,सलौणमौण्डल,मैहरन,फगवारा,पन्याला,राव, पलसोटी ,कुरनवड़ी.कोठी में नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया तथा अपने लिए वोट की अपील की।
अपने अभियान के तहत जहाँ वे अपने द्वारा किए गए कार्यों के बारे में लोगों को बता रहे हैं तो वहीं लगातार राजेंद्र गर्ग को भ्रष्टाचार के मुद्दे पर घेर रहे हैं। लोगों को संबोधित करते हुए उन्होने कहा कि भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र गर्ग नड्डा से नजदीकी का फायदा घुमारवीं के लोगों को नहीं दिला पाए सिर्फ अपने और अपने परिवार तथा रिस्तेदारों के फायदे में ही काम करते रहे तथा पांच साल गुजार दिए।
उन्होने कहा कि मंत्री कोई एक काम भी केंद्र सरकार से घुमारवीं के लिए नहीं करवा पाए जिससे लोगों को फायदा होता या रोजगार मिलता। ये मात्र अपने रिस्तेदारों और चहेते ठेकेदारों के हाथ में ही खेलते रहे। उन्होने पूछा कि मंत्री महोदय जबाब दें कि घुमारवीं में इतने बेरोजगार होने के बावजूद क्यों अपने मंडलाध्यक्ष के परिवार के सदस्यों को ही नौकरी में प्राथमिकता दी गई।
इस अवसर पर प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष निगम भंडारी भी उनके साथ मौजूद रहे।