घुमारवी कॉलेज में अपदा पर जागरूकता शिविर का आयोजन ,पोस्टर बनाकर दी छात्रों ने जानकारी
घुमारवी
आपदा न्यूनीकरण के उद्देश्य से स्वामी विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय घुमारवीं के इको क्लब, एनएसएस,एनसीसी और रोवर्ज़ एवं रेंजर्ज़ इकाई के द्वारा महाविद्यालय परिसर में पोस्टर मेकिंग एवं नारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो.पी.एल.जनेऊ ने कहा कि आपदा को रोका नहीं जा सकता लेकिन जागरूकता तथा समझदारी से कम किया जा सकता है।
इस अवसर पर महाविद्यालय की विभिन्न समितियों के समन्वयक प्रो. सुरेश शर्मा ने सभी प्रतिभागियों की प्रतिभा की सराहना की एवं आपदा प्रबंधन के विभिन्न उपायों पर चर्चा की। प्रतियोगिता का आयोजन प्रो.ज्योति बरवाल इको क्लब इंचार्ज की देखरेख में किया गया। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में प्रो.मनीष, प्रो.अंजना एवं प्रो. किरण रहे। इस प्रतियोगिता में महाविद्यालय के विभिन्न छात्र- छात्राओं ने अपनी प्रतिभा दिखाई एवं आपदा प्रबंधन के विभिन्न उपायों से महाविद्यालय परिसर को जागरूक करने का प्रयास किया।
नारा लेखन प्रतियोगिता में रोहिणी ने प्रथम स्थान एवं सोनिका कुमारी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में कनिका शर्मा ने प्रथम स्थान एवं अर्शिता ठाकुर एवं दीपाली ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता का आयोजन प्रो.ज्योति बरवाल, इको क्लब इंचार्ज की देखरेख में किया गया। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में प्रो.मनीष,प्रो. अंजना एवं प्रो. किरण रही।