जितना खर्च योजनाओं पर होना चाहिए था उससे ज्यादा प्रचार प्रसार पर हुआः- अनुमा आचार्य
सरकार बनते ही घुमारवीं में सब्जी मंडी व बिना काम के पैसे आवंटित करने पर होगी जांच
घुमारवीं
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की प्रवक्ता विंग कमांडर अनुमा आचार्य (सेवानिवृत्त) ने कहा कि प्रदेश में सरकार बनते ही ओपीएस लागू की जाएगी। यह बात उन्होंने घुमारवीं में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार में हिमाचल पर 60 हजार करोड़ से ज्यादा लोन बढ़ गया है। जितना खर्च योजनाओं पर होना चाहिए उससे ज्यादा उनके प्रचार प्रसार पर खर्च किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि आचार संहिता लागू होने से कम से कम सरकारी तंत्र प्रयोग होने से बच जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा द्वारा की गई सभी रैलियों में सरकारी तंत्र का जमकर प्रयोग किया गया। उन्होंने कहा कि हिमाचल की तरह ही मध्य प्रदेश में भी डबल इंजन के सरकार का दावा भाजपा की तरफ से किया जाता है। लेकिन यह महज एक जुमला ही है। हिमाचल प्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री वाईएस परमार ने विकास की नींव रखी थी।
उन्होंने कहा कि सरकार का चुनाव हिमाचल की जनता को करना है और यह हिमाचल की जनता के सरोकार की बात है। उन्होंने कहा कि अग्निपथ भर्ती योजना युवाओं के साथ तो धोखा है ही लेकिन देश की सुरक्षा से भी खिलवाड़ है। केंद्र की भाजपा सरकार लगातार देश की रक्षा के बजट में कटौती कर रही है। चार साल में एक फौजी बिल्कुल भी तैयार नहीं हो सकता है। इस योजना की खामियों को समझना बेहद जरूरी है और यह देश के लिए काफी घातक साबित हो सकता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की ओर से 10 गारंटी दी गई है जिसमें महंगाई कम करने बेरोजगारों को रोजगार देने से लेकर हर वर्ग को लाभ देने की बात कही गई है। इसमें कोई ऐसी बात नहीं है जिसे पूरा नहीं किया जा सकता। कांग्रेस ने हिमाचल सहित पूरे भारत वर्ष में हर क्षेत्र में बेहतर सुविधाएं दी है। प्रेसवार्ता में शगुन ने कहा कि जो विकास राजेश धर्माणी के समय में हुआ वो मौजूदा मंत्री नहीं कर पाए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार बनते ही सब्जी मंडी पर जांच करवाएंगे तथा जो बिना काम से पैसे आवंटित हुए उसकी भी जांच करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि घुमारवीं क्षेत्र में जो विकास होना था वह नहीं हो पाया।