आईपीएस दिवाकर शर्मा ने पुलिस कार्यालयों में गिफ्ट देने की मंशा पर लगाया विराम
Type Here to Get Search Results !

आईपीएस दिवाकर शर्मा ने पुलिस कार्यालयों में गिफ्ट देने की मंशा पर लगाया विराम

Views

आईपीएस दिवाकर शर्मा ने पुलिस कार्यालयों में गिफ्ट देने की मंशा पर लगाया विराम 
 - नई सीख के साथ नोटिस हर किसी को अपनी ओर कर रहा है आकर्षित


बिलासपुर

दीपावली आते ही जहां लोग पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अपने कामकाज पहल के आधार पर करवाने के लिए तोहफों की भरमार लेकर सबसे पहले पहुंचते हैं। वहीं बिलासपुर पुलिस के कप्तान आईपीएस दिवाकर शर्मा ने अनूठी पहल करते हुए ऐसे मौका परस्त लोगों की ओर से पुलिस अधीक्षक कार्यालय में गिफ्ट देने की मंशा पर विराम लगा दिया है। आईपीएस दिवाकर शर्मा ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय व निवास के गेट पर नोटिस लगाकर कार्यालय के अंदर किसी भी प्रकार का दिवाली गिफ्ट न लेकर आने की लोगों से अपील की है। पुलिस कार्यालय के बाहर लगा यह नोटिस हर किसी को अपनी और आकर्षित कर रहा है। लोगों को नई सीख भी दे रहा है।

 लोग आईपीएस दिवाकर शर्मा की इस अनोखी कार्रवाई की प्रशंसा कर रहे हैं। इलाके में इस नोटिस की पूरी चर्चा हो रही है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस की ड्यूटी इलाकों में अमन कानून की स्थिति को बरकरार रखने व लोगों को समय पर इंसाफ दिलाने की होती है। कुछ लोग अपनी मर्जी से पुलिस को त्योहारी अवसर पर खास तरह के गिफ्ट देते हैं जो सही नहीं है। लोगों को इस आदत से बाहर निकलना होगा। दिवाकर शर्मा ने कहा कि जहां जिले की पुलिस अपनी ड्यूटी ईमानदारी से करने के लिए पाबंद है, वहीं आम लोगों को पूरी पारदर्शिता के साथ इंसाफ दिलाने के लिए वचनबद्ध भी है।

".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad