आम आदमी पार्टी के घुमारवीं प्रत्याशी राकेश चोपड़ा ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया
घुमारवीं
घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी राकेश चोपड़ा ने शुक्रवार को निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। चोपड़ा नियम अनुसार शुक्रवार दोपहर 2 बजे निर्वाचन अधिकारी कार्यालय पहुंचे।। चुनावी रण में उतरने से पहले राकेश चोपड़ा ने अपनी कुलदेवी माता सोहणी देवी के मंदिर में माथा टेक कर आशीर्वाद लिया। जिसके बाद चोपड़ा नामांकन पत्र दाखिल करने पहुंचे। नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद राकेश चोपड़ा ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए सबसे पहले विधानसभा क्षेत्र की जनता को नमन किया तथा उसके बाद आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ,चुनाव प्रभारी हरजोत बेस तथा प्रदेश प्रभारी सुजीत ठाकुर का धन्यवाद किया कि उन्होंने उन्हें हमारे विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी का प्रत्याशी बनाकर घुमारवीं की जनता का सेवा करने का मौका प्रदान किया ।
इस मौके पर उन्होंने आम आदमी पार्टी द्वारा हिमाचल में दी गई 10 गारंटीयों को प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार स्थापित होते ही लागू करने का विश्वास दिलाया। इसके साथ ही उन्होंने कर्मचारियों के प्रति खुशी जाहिर करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी ने पंजाब में दिवाली के तोहफे के रुप में कर्मचारियों की ओल्ड पेंशन स्कीम योजना लागू कर दी है ।जो कि कर्मचारियों के लिए एक बहुत बड़ी राहत की बात है आम आदमी पार्टी जो कहती है वह करती है।
इसके साथ ही उन्होंने वादा किया कि हिमाचल प्रदेश में भी आम आदमी पार्टी कर्मचारियों की ओ पी एस की मांग को हर हाल में बहाल करेगी क्योंकि हमने पंजाब में भी जो वादा किया था वह निभाया है। इसके अलावा उन्होंने स्थानीय मुद्दों पर बात करते हुए विधानसभा के सभी क्षेत्रों में आवारा पशुओं के आतंक से परेशान किसानों को जीतने के तीन महीने के अंदर ही लावारिस पशुओं से राहत दिलाने का वादा भी किया।