घुमारवीं महाविद्यालय में दीपावली
मेंहदी और रंगोली प्रतियोगिता की गई आयोजित
प्राचार्य ने दी सभी को शुभकामनाएं
घुमारवीं - कहलूर न्यूज़
स्वामी विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय सह-पाठ्य गतिविधियों की समिति द्वारा दिवाली विषय पर रंगोली व मेहंदी प्रतियोगिता करवाई गई जिसमें 50 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया। मेहंदी प्रतियोगिता में एमएससी बॉटनी की शबनम और शिल्पा वर्मा ने प्रथम स्थान, बीए तृतीय वर्ष की कुसुमलता और बीएससी द्वितीय वर्ष की ज्योति ने द्वितीय स्थान वहीं रंगोली में स्वेता, रोहिनी और राहुल भाटिया, शिक्षा ठाकुर की जोड़ी ने प्रथम स्थान, कंचन शर्मा, मीनाक्षी और कनिका , सोनिका की जोड़ी ने द्वितीय स्थान हासिल किया। इस अवसर पर प्राचार्य प्रो.रामकृष्ण ने विद्यार्थियों के हुनर की प्रशंसा करते हुए सभी विद्यार्थियों और शिक्षक व गैर शिक्षक वर्ग को दिवाली की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि भारत अनेक भाषाओं और संस्कृतियों का अनूठा देश है और विद्यार्थी विभिन्न गतिविधियों में भाग लेकर देश के त्यौहारों के बारे में जानते है ।
कार्यक्रम की संयोजक प्रो.नीलम शर्मा ने कहा कि इन प्रतियोगिताओं का उद्देश्य विद्यार्थियों में छुपी प्रतिभा को उभारना है इस प्रतियोगिता में जितनी संख्या में विद्यार्थियों ने भाग लिया है इससे ज़ाहिर है कि बच्चों में प्रतिभा की कमी नही है।इस अवसर पर महाविद्यालय की सभी समितियों के समन्वयक प्रो. सुरेश शर्मा ने सभी को दीपावली की शुभकामनाएं दी । इस कार्यक्रम में मेंहदी प्रतियोगिता में प्रो.अंजू शर्मा, प्रो.ज्योति बरवाल, डॉ. रीता कुमारी ने तथा रंगोली प्रतियोगिता में डॉ. ज्योति प्रभा, प्रो.नीलम शर्मा, डॉ.अंजना कुमारी ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई। कार्यक्रम में सभी समितियों के संयोजक प्रो. सुरेश शर्मा, प्रो.रीना शर्मा, प्रो.किरन सहित अन्य प्राध्यापक उपस्थित रहे।