अग्निहोत्री के संबोधन के दौरान टूटा मंच, बोले- शुभ संकेत, भाजपा सरकार भी टूटेगी
Type Here to Get Search Results !

अग्निहोत्री के संबोधन के दौरान टूटा मंच, बोले- शुभ संकेत, भाजपा सरकार भी टूटेगी

Views

अग्निहोत्री के संबोधन के दौरान टूटा मंच, बोले- शुभ संकेत, भाजपा सरकार भी टूटेगी

हरोली जनसभा में मुकेश अग्निहोत्री के संबोधन के दौरान मंच टूट गया। लोगों में अफरातफरी मच गई। बताया जा रहा है कि मंच पर अधिक लोग चढ़ गए थे। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि आपका नेता इतना भी हल्का नहीं कि वह टूट जाये। आज मंच टूटा, 25 दिन बाद भाजपा की सरकार टूटेगी, सरकार धड़ाम से गिरेगी। अग्निहोत्री ने कहा कि मंच टूटने लग पड़े तो समझ लो काम सफल हो गया।

कांग्रेस की ओर से हरोली विधानसभा क्षेत्र से मुकेश अग्निहोत्री ने नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। मुकेश अग्निहोत्री हरोली मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। भाजपा के गगरेट से उम्मीदवार राजेश ठाकुर और चिंतपूर्णी से बलबीर सिंह ने भी नामांकन पत्र दाखिल किया। कांग्रेस के टिकट आवंटन के फेर में ऊना जिला की तीन सीटें कुटलैहड़, गगरेट और चिंतपूर्णी फंसी हुई हैं। जबकि भाजपा में एक सीट हरोली पर पेंच फंसा हुआ है। ऐसे में यहां से फिलहाल नामांकन दाखिल करने को लेकर दोनों प्रमुख दलों के दावेदार असमंजस में है। मंडी जिले में द्रंग विस क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी कौल सिंह भी समर्थकों की भारी भीड़ के साथ नामांकन दाखिल करने जा रहे हैं।
".
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad