दो एचआरटीसी बसों में जोरदार टक्कर, चालक सहित आठ लोग घायल
बड़सर : झिरालडी के पास दो एचआरटीसी बसों में जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में बस चालक समेत आठ सवारियां घायल हो गई हैं। भोटा पुलिस कर्मचारी सुरजीत कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह चार बजे के आस पास झिरालड़ी के मोड़ पर दो एचआरटीसी की बसों में जोरदार टक्कर हुई। एक बस हमीरपुर से चंडीगढ़ के लिए जा रही थी, जबकि दूसरी हरिद्वार से हमीरपुर आ रही दोनों में भिडंत हो गई है। जिसमें एक बस चालक सहित आठ सवारियां घायल हो गई।
घायलों को सीएचसी भोटा अस्पताल लाया गया, जहां पर उनका उपचार चल रहा है। हादसे में गंभीर रूप से घायल चालक को मेडिकल कॉलेज हमीरपुर रैफर कर दिया है। दुर्घटना में दोनों बसों को काफी क्षति पहुंची है। वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे की जांच शुरु कर दी है।