हिम सर्वोदय स्कूल ने धूमधाम से मनाया वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह
घुमारवी
हिम सर्वोदय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घुमारवीं में शनिवार को वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में पाठशाला स्कूल प्रबंधक निदेशिका नीलम महाजन बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रही। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल प्रधानाचार्य राजेश कुमार ने की तथा वही घुमारवीं के शहीद अंकेश के माता पिता विशेष रूप से उपस्थित रहे। दीप प्रज्वलन व सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम कार्यक्रम की शुरुआत की ।
स्कूल प्रधानाचार्य राकेश कुमार ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट पढ़कर सभी लोगों को विद्यालय द्वारा किये कार्यो से परिचित करवाया। कार्यक्रम में बच्चों ने एकल गान, समूह गान, सोलो डांस, गिद्दा, पहाड़ी नाटी, पंजाबी डांस पर एक से बढ़कर प्रस्तुतियां दी। प्राइमरी विंग के बच्चों द्वारा किए गए डांस पर सभी मंत्रमुग्ध हो गए।
अपने संबोधन में मुख्य अतिथि स्कूल निर्देशिका नीलम महाजन ने कहा कि सर्वोदय परिवार हमेशा बच्चों के चहुंमुखी विकास के लिए कार्य करता है।विद्यालय से ऐसी कई प्रतिभाएं उबर कर निकली है।जो आज बड़े-बड़े पदों पर अपनी सेवाएं दे रही है। बच्चों का शैक्षणिक के अलावा खेलो में भी अबल प्रदर्शन रहता है। विद्यालय से निकली हुई प्रतिभाओं ने ना केवल अपने माता-पिता व विद्यालय का नाम रोशन किया है। अपितु अपने शहर घुमारवीं का नाम भी रोशन किया है।उन्होंने बच्चों द्वारा किए गए रंगारंग कार्यक्रम के लिए अध्यापकों को बधाई दी ।इस मौके स्कूल उप प्रबंधक कमल महाजन विमल महाजन रिचा महाजन अमित कुमार बलबीर सिंह समेत सभी अध्यापक ,अभिभावक व बच्चे मौजूद रहे।
---इन बच्चो को मिले इनाम..
एलकेजी कक्षा में कनिष्का शर्मा, शास्वत चंदेल, वंशिका, आकांक्षा भोसले, रूद्रांश महाजन व युगांक शर्मा ने प्रथम स्थान हासिल किया है। जबकि शिवाय धीमान व स्वष्तिक ने द्वितीय तथा नव्या रत्न, शौर्य, शुभम शर्मा, ऋषांक व पंशुल चंदेल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है।
यूकेजी कक्षा में कृतिका धीमान, समायरा चंदेल, अनिकेत व रूहानी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। जबकि काव्यान शर्मा व परवी शर्मा ने द्वितीय तथा परिजात गर्ग ने तृतीय स्थान हासिल किया है।
पहली कक्षा में प्रतिष्ठा ने प्रथम, अराधना शर्मा व समन्वय चंदेल ने द्वितीय तथा आरव ठाकुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है। दूसरी कक्षा में शानवी धीमान ने प्रथम, तनिष कुमार ने द्वितीय व शौर्य शर्मा एवं केशव कुमार ने तृतीय स्थान हासिल किया है। तीसरी कक्षा में ऋषित मल्होत्रा ने प्रथम, अर्पिता ने द्वितीय व श्रेयांष ठाकुर ने तृतीय स्थान हासिल किया है। चौथी कक्षा में कृशिव वशिष्ठ व सर्वज्ञा शर्मा ने प्रथम, शानवी शर्मा ने द्वितीय तथा शौर्य धर्माणी ने तृतीय स्थान हासिल किया है। पांचवीं कक्षा में रितिका शर्मा ने प्रथम, प्रांजलि ठाकुर ने द्वितीय व सारांश ठाकुर एवं सोनाक्षी भौमिक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है। छठी कक्षा में गौरव महाजन ने पहला, हर्षिता ने दूसरा व सिमरन जगोता ने तीसरा स्थान हासिल किया है। सातवीं कक्षा में प्राची ठाकुर ने पहला, साक्षी शर्मा एवं धु्रव शर्मा ने दूसरा व परवी शर्मा ने तीसरा स्थान हासिल किया है। आठवीं कक्षा में आरोही ने प्रथम, चाहत शर्मा ने द्वितीय व ईश्पिता ने तृतीय स्थान हासिल किया है। नौवीं कक्षा में सृष्टि शर्मा ने पहला, अक्षर चंदेल, दिव्यांशी शर्मा व शौर्य जस्वाल ने दूसरा तथा आरूषी, आयुष धीमान व तक्षक ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है। दसवीं कक्षा में अनमोल मोदगिल ने प्रथम, अस्मिता महाजन ने द्वितीय तथा रिया परमान ने तृतीय स्थान हासिल किया है।
इसके अलावा जमा एक कक्षा में यशस्वी शर्मा ने प्रथम, अंशिका कुमारी ने द्वितीय व अदित्ति ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है। जमा दो कक्षा में रिया ने प्रथम, दिया परमार ने द्वितीय व ईशिता वर्मा ने तृतीय स्थान हासिल किया है।
---वहीं खेल गतिविधियों की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए रिया परमार, वेदिक चंदेल, तेजस शर्मा व अस्मिता महाजन का बैडमिंटन में, शानवी शर्मा व प्रीधि चंदेल का चैस में, रितेश का बॉक्सिंग में, शुभम गुलेरिया का कबड्डी, साहिल कुमार, आकाश भारद्वाज, अरूण भारद्वाज व आर्यन का रेसलिंग व जुडो में तथा रितिका शर्मा व अंशिका संधु का सैनिक स्कूल में चयन हुआ है।