प्रदेश की जनता को किताबी आंकड़े बताकर बरगला रही भाजपा सरकार : राजेश धर्माणी
घुमारवीं - कहलूर न्यूज़
हिमाचल प्रदेश की वर्तमान भाजपा सरकार तथा उसके मंत्री और विधायक पिछले पौने 5 वर्षों में प्रदेश के अंदर हुए विकास की गाथा सुनाते नहीं थक रहे हैं लेकिन हकीकत कुछ और ही है। वास्तव में धरातल पर कुछ भी नहीं हुआ है। यह सिर्फ किताबी आंकड़े बता कर लोगों को बरगला रहे हैं यह बात अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव तथा पूर्व सीपीएस राजेश धर्माणी ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र की डंगार पंचायत के कलसुई गांव के लोग आज भी पेयजल सुविधा को तरस रहे हैं। हैरानी की बात है कि वर्तमान नुमाइंदों ने अपने कार्यकाल में इस गांव की ओर ध्यान तक नहीं दिया। किसी तरह से यह लोग पीने के पानी का गुजारा कर रहे हैं। कई बार तो ग्रामवासी गंदा पानी पीने को मजबूर होते है। राजेश धर्माणी ने कहा कि उन्होंने इस गांव के लिए अपने कार्यकाल में मिनी पेयजल योजना बनवाई थी और उससे गांव के सभी घरों में पानी आना आरंभ हो गया था।
लेकिन कुछ समय बाद इस योजना में लगी मोटर जल गई और उसके बाद इस योजना में ना तो मोटर को बदला गया और ना ही नई मोटर लगाई गई। गांव वासियों ने कई बार अपनी आवाज उठाई परंतु किसी के कान पर जूं तक नहीं रेंगी। उन्होंने बताया कि इसी तरह से 1.28 करोड रुपए की लागत से उन्होंने अपने ही कार्यकाल में कोट बल्ली सड़क नाबार्ड से वितपोषण के लिए स्वीकृत करवाई थी। हैरानी की बात यह है कि इस सड़क का निर्माण अभी भी पूर्ण नहीं हुआ है । इसकी सुरक्षा दीवार पहली बरसात में ही ध्वस्त हो गई थी।
उस ओर भी किसी का ध्यान नहीं गया। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार और उसके नुमाइंदे चहुमुखी विकास का दावा करते हैं लेकिन वह विकास धरातल पर कितना उतरता है सड़क की दशा को देखकर अनुमान लगाया जा सकता है कि 1.28 करोड रुपए स्वीकृत होने के बाद भी इस सड़क का निर्माण कार्य पूर्ण नहीं किया गया। अब इस सड़क में जो ठेकेदार लगे थे ऐसा लगता है उनकी चांदी हो गई लेकिन जनता की तो बर्बादी हुई है। उन्होंने कहा कि सड़क के ना होने के कारण जनता को परेशानी हो रही है लेकिन इस ओर किसी का भी ध्यान नहीं जा रहा।