मिहाड़ा के अभय नूर का भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट पद पर चयन, गांव में छाई खुशी
भराड़ी - रजनीश धीमान
जिला बिलासपुर तहसील भराड़ी के गांव मिहाड़ा के अभय नूर पुत्र नरेश शर्मा का चयन सेना में लेफ्टिनेंट पद के लिए हुआ । ऐसे तो गांव मिहाड़ा में एक से एक बढ़कर अधिकारी हैं । जिनमें चाहे डॉक्टर , इंजीनियर , वैज्ञानिक , एसडीएम, तहसीलदार ,कैप्टन , प्रधानाचार्य सहित कई उच्च पदों पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं और दे चुके हैं ।
इसी कड़ी में अभयनूर पुत्र नरेश कुमार शर्मा ने एनडीए के तहत एसएसबी परीक्षा में सफलता हासिल करके लेफ्टिनेंट के पद के लिए चयनित हुए ।अभयनूर के पिता नरेश शर्मा जो कि वर्तमान में सुरंगनी चंबा में डीएवी स्कूल में प्रधानाचार्य के पद पर कार्यरत हैं और माता अंजना शर्मा एक निजी स्कूल में अध्यापिका के पद पर कार्यरत हैं अभय नूर के पापा नरेश शर्मा ने बताया कि अभय नूर का बचपन से ही सेना में जाने का मन था और उसके इस जज्बे ने यह कर दिखाया । क्योंकि वह दिन रात कड़ी मेहनत करता था । जो कि उसकी प्रारंभिक शिक्षा पंजाब और करनाल से हुई ।
उसके उपरांत नौवीं कक्षा से जमा दो तक की पढ़ाई गुरुकुल कुरुक्षेत्र की और इसी वर्ष जमा दो में 93% अंक प्राप्त करके उत्तीर्ण की । अभय नूर ने कपूरथला में चल रहे एसएसबी इंटरव्यू में सफलता हासिल की । जिसके फलस्वरूप भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट के पद के लिए चयन निश्चित हुआ । परिवार में तथा क्षेत्र में बहुत ही खुशी का माहौल है । उन्होंने बताया कि परिवार से कोई ना कोई सेना में अपनी सेवाएं दे चुके हैं और उसी परंपरा को निभाते हुए अब अभयनूर का चयन लेफ्टिनेंट पद के लिए हुआ ।
अभय नूर के ताया सतीश शर्मा कैप्टन रैक से सेना से सेवानिवृत्त हुए हैं । अभयनूर के पापा नरेश शर्मा ने सभी बच्चों से कड़ी मेहनत और जीवन का उद्देश्य रख कर पढ़ाई करने की बात कही और उन्हें गर्व है कि इतनी कम उम्र में उनके बेटे ने इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल की और सेना में अपनी सेवाएं देंगें । आज उनका सीना गर्व से और भी चौड़ा हो रहा है कि उनके बेटे ने गांव के साथ साथ प्रदेश का भी नाम रोशन किया है । अपने बेटे पर उन्हें आज बहुत ही गर्व महसूस हो रहा है ।
इस खुशी के मौके पर ग्राम पंचायत प्रधान जगत सिंह ठाकुर , पूर्व प्रधान प्रेम लाल शर्मा , मनसाराम , सतीश शर्मा , पवन शर्मा , संगीता शर्मा , सुषमा शर्मा , विभा , कुंज , अंजलि , लक्की , कमल राज शर्मा , संजीव शर्मा , नीलम शर्मा , मदनलाल , देवराज , हेमराज शर्मा सहित क्षेत्र की जनता ने परिवार को बधाई दी और बच्चे के उज्जवल भविष्य की कामना की ।
अभय नूर ने इस उपलब्धि के लिए इसका श्रेया अपने माता-पिता व गुरुजनों को दिया । जिसके फलस्वरूप वे आज यहां पर पहुंचे । उन्होंने कहा कि कोई भी लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है अगर मन में उसके लिए जज्बा हो ।