सरकार शीघ्र करें संसोधित पेंशन का भुगतान -- रामलाल शर्मा
घुमारवी
हिमाचल राज्य विद्युत परिषद लिमिटेड पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन घुमारवीं इकाई की बैठक प्रधान इंजीनियर रामलाल शर्मा की अध्यक्षता में घुमारवी मे संपन्न हुई ।बैठक में इंजीनियर कुलदीप सिंह संभ्याल एवं इंजीनियर आर पी शर्मा अधीक्षक अभियंता ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।
इस बैठक में सर्वप्रथम स्वर्गीय राम प्रकाश फोरमैन के आकस्मिक निधन पर 2 मिनट का मौन रखा गया शोक संतृप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की। वरिष्ठ उपप्रधान सुखराम ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि बोर्ड प्रबंधन वर्ग विभाग में खाली पड़े पदों को शीघ्र भरें जिससे विद्युत परिषद का बुनियादी ढांचा व बिजली व्यवस्था चरमरा गई है उसे पटरी पर लाया जा सके ।
महासचिव केएल शर्मा उप प्रधान रूप लाल शर्मा केएस संभ्याल .गंगा प्रसाद .गुरुदेव कौशल इंजीनियर रमेश चंद्र पजियाला पेंशनर्स की लंबित पड़ी मांगों पर चर्चा व प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक चंबा में होने जा रही है के बारे में विचार विमर्श किया वह 65 , 70 व 75 वर्ष की आयु पूरी कर चुके पेंशनर्स को मिलने वाले भत्ते को मूल पेंशन में संयोजित करने का सरकार व बोर्ड से आग्रह किया।
बैठक को संबोधित करते हुए प्रधान इंजीनियर रामलाल शर्मा ने बताया कि राज्य कार्यकारिणी की बैठक प्रदेश अध्यक्ष इंजीनियर वीके सूद की अध्यक्षता में चंबा में आयोजित की जाएगी ।वह चंबा में 07. 10 .2022 को चंबा में सभी जिला के पदाधिकारी जाएंगे तथा विशेष कार्यों का उल्लेख अवगत करवाया जाएगा। बैठक में पेंशनर्स ने रोष प्रकट किया कि जो कर्मचारी 01.01 .2016 के बाद सेवानिवृत्त हुए हैं उनको अभी तक संशोधित पेंशन का भुगतान नहीं हुआ है वह उनकी पे फिक्सेशन व लंबित पड़े केसों का स्टाफ की कमी से समय पर निपटारा नहीं हो पा रहा है संघ ने पेंशनरों के लंबित पड़े मेडिकल बिलों की पेमेंट भुगतान नहीं हो पा रहा है जिससे रोष व्याप्त है ।
इस बैठक में रमेश चंद .प्रेमसिंह .अमरनाथ .प्रकाश चंद .कृष्णदास लखन पाल दौलतराम.शमशेरसिंह.सोमदत्त देव व्रत उपस्थित रहे है ।