कार्यवाही न होने पर कांग्रेस ने खटखटाया
न्यायालय का दरवाजा, हुई एफआईआर दर्ज
घुमारवीं -कहलूर न्यूज़
घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र में घमाणी चौक में कांग्रेस पार्टी के झंडे अन्य राजनैतिक दल के कार्यकर्ताओं द्वारा फाडऩे व अन्य प्रचार सामग्री से छेड़छाड़ करने को लेकर तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। घुमारवीं न्यायालय के निर्देशानुसार यह एफआईआर दर्ज हुई है। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
ब्लाक कांग्रेस कमेटी घुमारवीं के उपाध्यक्ष कुलजीत सिंह की शिकायत पर तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। शिकायत में कहा है कि विधानसभा क्षेत्र के तहत घमाणी चौक पर मालिकों की अनुमति पर रिहायशी मकानों व व्यवसायिक कांप्लेक्स पर कांग्रेस पार्टी के झंडे व अन्य सामग्री लगाई गई थी। वहीं, 10 अगस्त रात करीब दस बजे पार्टी के कुछ कार्यकर्ता बिलासपुर की ओर से अपने घर जा रहे थे तो इनकी नजर कुछ लोगों पर पड़ी जोकि पार्टी के झंडे व अन्य सामग्री हटा रहे थे। हालांकि कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध सुना। लेकिन मामले में संलिप्त लोगों ने इनकी एक नहीं सुनी।
वहीं, धमकियां भी दी। जिसके चलते 11 अगस्त को एसएचओ घुमारवीं को इसकी शिकायत की गई। लेकिन कोई भी उचित कदम नहीं उठाए गए। वहीं, 16 अगस्त को इस मसले को लेकर पुलिस अधीक्षक बिलासपुर को अगवत करवाया गया। उन्होंने इसे लेकर उचित कार्रवाई के निर्देश एसएचओ को दिए। लेकिन इस मामले में संलिप्त लोगों के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं की गई। वहीं, कांग्रेस ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया । जिसके चलते अब पुलिस को इस मामले में संलिप्त लोंगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। डीएसपी घुमारवीं अनिल ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है।