आर्थिक रूप से कमजोर बच्चो की 50 हजार से सहायता करेगी संस्था : महेंद्र धर्माणी
घुमारवीं -कहलूर न्यूज़
आर्थिक रूप से कमजोर व विशेष परिस्थितियों में पढ़ाई करने वाले बच्चों के लिये संस्कार छात्र सहयोग योजना के अंतर्गत घुमारवीं उपमंडल के छात्रों को संस्था हर वर्ष पढ़ाई के लिए मदत करती है ये बात संस्था के संस्थापक महेंद्र धर्माणी ने कहते हुए कहा कि इस वर्ष भी संस्था ऐसे बच्चो की 50 हजार से सहायता करेगी और जिन बच्चो को पिछले वर्ष मदत की थी उनके साथ साथ इस सूची में इस वर्ष और बच्चो को भी जोड़ने जा रही है । उन्होंने बताया कि इसके अंतर्गत पहली से बाहरवी कक्षा और आई टी आई व कॉलेज में पढ़ने वाले बच्चे शामिल होंगे । उन्होंने कहा कि पहली से आठवीं तक एक हजार 9वी व 10वी को 1500 रुपए और 11वीं और 12वीं के बच्चों को 2000, आई टी आई के बच्चो को 2500 और कॉलेज में पढ़ने वालों को 3000 वार्षिक दिए जाएंगे । ये सहयोग राशि इन बच्चो को प्रतिवर्ष दी जाएगी । महेंद्र धर्माणी ने कहा कि इसके अलावा भी अगर इन बच्चों को पढ़ाई से संबंधित कोई भी समस्या आती है तो भी इनकी मदद की जाएगी ।
संस्था के अध्यक्ष कुंदन रतवान ने कहा कि घुमारवीं उपमंडल का ऐसा कोई भी बच्चा नहीं रहना चाहिए जो पैसों के अभाव के कारण पढ़ाई ना कर पाए । आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को संस्था हमेशा मदद करती आई है और आगे भी करती रहेगी । इस दौरान डॉक्टर तिलक राज, प्रवीण शर्मा, राजेश शामा, विशाल गुप्ता, बाबूलाल धर्मानी, अनिल, प्रवीण चंदेल आदि उपस्थित रहे ।