नीट-2022 परीक्षा में मिनर्वा घुमारवीं के बच्चों ने मारी बाजी
घुमारवीं : कहलूर न्यूज़
राष्टीय परिक्षण एजेंसी (एनटीए) द्वारा बुधवार शाम को घोषित इस वर्ष के नीट (यूजी) परीक्षा परिणाम में घुमारवीं स्थित मिनर्वा शिक्षण व काेचिग संस्थान के बच्चों ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। मिनर्वा संस्थान के विद्यार्थियों निलाक्ष रतवान (660), अक्षित शामा (655), अनुभव धीमान (650), स्वाति मिश्रा (641), सोफिया ठाकुर (628), ईशिता ठाकुर (624), तेजस्विनी (603, आर्यन (598), आयुष पटियाल (584), पार्थ (577), दिशा चन्देल (572), उमग शर्मा (570), दिव्या (568), इशिता (565), चक्षिता सिंह (559), श्रेया (559),
कार्ति केय सिंह चन्देल (550), आकृति वर्मा (541), अभय संख्यान (540), पलक (539), संचित ठाकुर (539),स्वाति (537), अखिलेश ठाकुर (535), सुनिधि शर्मा (535), स्वास्तिका राणा (534), मधुबाला (533), आर्यन धीमान (530), सात्विक (521), अभय सिंह कंवर (516), शिवांगी (514), रितेश वर्मा (511), प्रथित अरोड़ा (506), परिणय शर्मा (499) और इसके साथ दस से अधिक बच्चों ने विभिन्न आरक्षित श्रेणियों में अच्छे अंक प्राप्त कर एमबीबीएस में दाखिले की सम्पूर्ण सम्भावना जगाई है।