आस्था: मां चिंतपूर्णी के दरबार में 2 भक्तों ने सोने का मुकुट, चांदी का छत्र और थाल चढ़ाया
प्रसिद्ध शक्तिपीठ माता चिंतपूर्णी के दरबार में शनिवार को माता के भक्तों ने सोने-चांदी के छत्र व मुकुट मां के चरणों में अर्पित किए हैं। जालंधर से आए श्रद्धालु ने लगभग 117.490 ग्राम सोने का मुकुट और 641 ग्राम का चांदी का छत्र माता चिंतपूर्णी मंदिर में चढ़ाया। दूसरे श्रद्धालु ने गुप्त रूप से चांदी का थाल, 5 चांदी की कटोरियां, 2 चांदी के चम्मच और एक चांदी का गिलास अर्पित किया। मंदिर अधिकारी बलवंत सिंह ने इसकी पुष्टि की है। माता चिंतपूर्णी के प्रति भक्तों की आस्था इस बात से पता चलती है कि यहां लाखों श्रद्धालु नतमस्तक होने आते हैं और सोने-चांदी के साथ करोड़ों का नकद चढ़ावा भी चढ़ाते हैं।