सीएचसी हटवाड 10 बिस्तरों का अपग्रेड, अधिसूचना जारी
Type Here to Get Search Results !

सीएचसी हटवाड 10 बिस्तरों का अपग्रेड, अधिसूचना जारी

Views

सीएचसी हटवाड 10 बिस्तरों का अपग्रेड, अधिसूचना जारी  

लोगों को शीघ्र मिलेगी सुविधा, जताया सीएम व मंत्री गर्ग का आभार    

 घुमारवी -कहलूर न्यूज़


घुमारवीं उपमंडल के तहत आने वाले सीएचसी हटवाड़ को 10 बिस्तर करने की अधिसूचना जारी हो गई है। इसकी नोटीफिकेशन जारी हो गई है। हटवाड़ के लिए 10-बिस्तर क्षमता का करने से यहां अब मरीजों का दाखिला हो सकेगा। इस सौगात के लिए हटवाड़ क्षेत्र की जनता ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व मंत्री राजेंद्र गर्ग का आभार प्रकट किया है। गौर रहे कि हटवाड़ को 10-बिस्तर क्षमता करने को लेकर लोगों ने खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग के समक्ष मांग को रखा था। 

जिस पर उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया था कि उनकी मांगों को मुख्यमंत्री के समक्ष रखा जाएगा। मंत्री राजेंद्र गर्ग ने लोगों की मांगों को मुख्यमंत्री के पास रखा तथा कैबिनेट बैठक में इस मांग को मंजूरी मिलने के बाद अब इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है। खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने विधानसभा क्षेत्र की जनता की ओर से मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया है। 

राजेंद्र गर्ग ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक में हटवाड़ सीएचसी को 10 बैड का अस्पताल करने की घोषणा की थी। जिसे लोगों की मांग को देखते हुए शीघ्र अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। बतातें चलें कि हटवाड़ सीएचसी को 10-बिस्तर क्षमता की होने से लोगों में खुशी है। लोगों को काफी हद तक स्वास्थ्य संबंधी बेहतर सुविधाएं घर-द्वार पर मिलंेगी। 10-बिस्तर क्षमता की स्वीकृति मिलने से अब यहां मरीजों को दाखिल किया जा सकता है। 

 
सीएचसी हटवाड को 10 बिस्तरों का करने की अधिसूचना जारी हो गई है। शीघ्र ही लोगों को अस्पताल में दाखिल होने की सुविधा मिलना शुरू हो जाएगी।- डॉ अभिनीत शर्मा, बीएमओ घुमारवीं

हटवाड़ सीएचसी में 10 बिस्तर क्षमता को स्वीकृति मिलने से इलाके के लोगों की लम्बित मांग को पूरा किया है।थी। इसकी अधिसूचना भी जारी हो गई है। अब अस्पताल में बीमार लोगों को दाखिल किया जा सकेगा। घुमारवीं के लिए सौगातें देने के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार।------------राजेंद्र गर्ग, खाद्य आपूर्ति मंत्री, हिमाचल सरकार
".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad