रोवर्स और रेंजर द्वारा दी गई ट्रैफिक सर्विस
घुमारवीं - कहलूर न्यूज़
*स्वामी विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय घुमारवीं के रोवर्स और रेंजर द्वारा घुमारवीं के विभिन्न चौराहों पर ट्रैफिक सर्विस प्रदान की गई। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.राम कृष्ण ने बताया कि घुमारवीं महाविद्यालय में पुलिस के अनुभवी जवानों के सानिध्य में ट्रैफिक प्रशिक्षण तथा कैडेट्स को तथा सेवा भाव के उद्देश्य से उन्हें इस कार्य के लिए भेजा गया। महाविद्यालय से रोवर लीडर सहायक प्रो.प्रवीण संख्यान और रेंजर लीडर एएसओसी प्रो.पूनम ने बताया की इस सर्विस में रोवर नवल, स्नेहल और रेंजर नितिका और पूनम ने भाग लिया।
घुमारवीं के एसएचओ रजनीश ठाकुर की अनुमति के बाद कॉलेज के रोवर्स और रेंजर द्वारा घुमारवीं बस स्टैंड के पास अपनी सेवाएं दी। स्काउटिंग के अनुसार इस तरह की गतिविधियां बच्चों में उत्साह पैदा करती है और स्काउट एड गाइड प्रतिज्ञाओं के तहत काम करने को प्रोत्साहित करती है। कम्युनिटी सर्विस स्काउटिंग की एटीआरओ का महत्वपूर्ण अंग हैं। महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो.सुरेश शर्मा ने बताया कि इस सर्विस में महाविद्यालय के स्काउट्स एण्ड गाइड्स ने आम लोगों को ट्रैफिक के नियम बताए और लोगों से ट्रैफिक नियमों का पालन करने की प्रार्थना करते हुए व्यवहारिक अनुभव एवं ज्ञान प्राप्त किया।*