घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र को विकसित करने के लिए किया जा रहा है हर संभव प्रयास:-
125 यूनिट बिजली मुफ्त देना प्रदेश सरकार का ऐतिहासिक निर्णय:- राजेंद्र गर्ग
बिलासपुर 28 अगस्त
खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजेंद्र गर्ग ने आज नसवाल गांव में विद्युत विभाग की ओर से आयोजित वर्चुअल माध्यम से मंडी के पडल मैदान से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के संबोधन सुनने के बाद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि 125 यूनिट बिजली मुफ्त देना हिमाचल सरकार का ऐतिहासिक फैसला था जिसने समाज के सभी लोगों को लाभ दिया है। इस अवसर पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम को भी सुना।
इस अवसर पर उन्होंने ग्राम पंचायत नसवाल में 2 लाख 60 हजार की लागत से बने महिला मंडल भवन का उद्घाटन करते हुए कहा कि विधानसभा क्षेत्र को विकसित करने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है ।
इसके उपरांत उन्होंने पटियालग चौक पर 82 करोड़ की लागत से दधोल से लदरोर सड़क के उन्नयन कार्य के भूमि पूजन कर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार सभी लोगों को स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क, बिजली व पानी उपलब्ध कराने के लिए वचनबद्ध है जिसके लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्च में हर सम्भव प्रयास कर सभी योजनाओं को धरातल पर लाया जा रहा है।
इसके बाद उन्होंने नाबार्ड के अंतर्गत स्वीकृत 1 करोड़ 60 लाख रूपये से बनने वाली एनएच 103 से भगड़वान सड़क का भूमि पूजन किया व पंचायत में चार लाख की लागत से बने बोरवैल सहित राइजिंग पाइप लाइन का उद्घाटन कर लोगो को समर्पित किया। उन्होंने बताया कि पंचायत में पानी की योजनाओं पर अतिरिक्त 41 लाख रुपए व्यय किए जाएंगे। तथा उन्होंने पंचायत में 6 लाख की लागत से बने आंगनबाड़ी केंद्र भवन का उद्घाटन भी किया।
मंत्री राजेंद्र गर्ग ने आज छजोली में 2 करोड़ की लागत से बने ओवरहैड टैंक का उद्घाटन करते हुए बताया कि इसके निर्माण से इस क्षेत्र के लोगों को स्वच्छ पीने के पानी की सुविधा उपलब्ध होगी। इसके अतिरिक्त 8 लाख की लागत से बने सामुदायिक भवन का शिलान्यास करने के उपरांत 82 लाख रूपये से बनने वाली गांव पट्टा वाया हरिजन बस्ती बल्ह सड़क का भूमि पूजन भी किया।
राजेंद्र गर्ग ने बताया कि प्रदेश में 3 लाख 40 हजार परिवारों को मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना के अंतर्गत विभाग की ओर से निशुल्क गैस कनेक्शन उपलब्ध करवाए गए है। इसके अतिरिक्त सरकार ने सभी परिवारों को 2 अतिरिक्त निशुल्क गैस सिलेंडर के रिफिल देने का निर्णय लिया है। इस योजना के अंतर्गत बिलासपुर जिला में 19434 परिवारों को जबकि घुमारवी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 4668 परिवारों को इस योजना का लाभ मिला है।
इस अवसर पर जिला महामंत्री नवीन शर्मा, मंण्डल महामंत्री राजेश ठाकुर, प्रधान राजेश, परमजीत महामंत्री महिला मोर्चा रेनू ठाकुर, उप प्रधान रमेश शर्मा, महिला मंडल प्रधान रक्षा देवी बूथ अध्यक्ष केहर सिंह ग्राम केंद्र प्रमुख सुरेश रतवान, उपस्थित रहे।