हमीरपुर : हाउस टीचर ने पीट दिए छात्र, हॉस्टल पहुंचे अभिभावक
Type Here to Get Search Results !

हमीरपुर : हाउस टीचर ने पीट दिए छात्र, हॉस्टल पहुंचे अभिभावक

Views

हमीरपुर : हाउस टीचर ने पीट दिए छात्र, हॉस्टल पहुंचे अभिभावक

हमीरपुर, 07 अगस्त : जवाहर नवोदय विद्यालय जेएनवी डूंगरी हमीरपुर में एक हाउस टीचर पर छात्रावास में 15 छात्रों की बेरहमी से पिटाई करने के आरोप लगे हैं। मामले की जानकारी जब अभिभावकों को लगी तो उन्होंने स्कूल पहुंचकर हंगामा कर दिया। शिकायत मिलने पर स्कूल प्रशासन ने शिक्षक को ड्यूटी से हटाकर जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी गठित कर 11 अगस्त तक रिपोर्ट मांगी है। प्रशासन ने अन्य शिक्षक को छात्रावास का जिम्मा सौंपा गया है।

छात्रों की पिटाई करने के आरोप में ड्यूटी से हटाए गए शिक्षक प्रकाश चंद का कहना है कि शुक्रवार रात करीब 10.30 बजे जेएनवी के उदयगिरी छात्रावास से जोर-जोर से चिल्लाने की आवाजें आ रही थीं। कुछ विद्यार्थी उनके पास आए और बताया कि छात्रावास में बच्चे एक दूसरे को चप्पलों से पीट रहे हैं। इस पर उन्होंने छात्रावास में जाकर छात्रों की हल्की पिटाई कर दी।

अभिभावकों का कहना है कि छात्रों के शरीर पर चोटों के निशान दिख रहे हैं। विद्यार्थियों ने शनिवार सुबह इसकी जानकारी अभिभावकों को दी तो अभिभावक स्कूल पहुंच गए और बच्चों की पिटाई के विरोध में जमकर हंगामा किया। स्कूल की कार्यकारी प्रधानाचार्य निशी गोयल ने हस्तक्षेप करते हुए उन्हें शांत करवाया। 

अभिभावकों और पीड़ित विद्यार्थियों से बात करने के बाद संबंधित छात्रावास के हाउस टीचर को ड्यूटी से हटाकर उनकी जगह राहुल कुमार की ड्यूटी हॉस्टल में लगाई गई है। साथ ही तीन सदस्यीय कमेटी गठित कर उन्हें जांच का जिम्मा दिया गया। इसके बाद अभिभावक शांत हुए। वहीं, एसपी हमीरपुर आकृति शर्मा ने कहा कि भोरंज थाना टीम इस मामले में कार्रवाई कर रही है। मामले में परिजनों और स्कूल प्रबंधन की तरफ से कोई शिकायत नहीं दी गई है। 
".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad