ब्लॉक युवा कांग्रेस ने मनाया प्रेरणा स्त्रोत वालंटियर दिवस
घुमारवीं - कहलूर न्यूज़
आज घुमारवीं विधानसभा में ब्लॉक युवा कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष आशीष शर्मा की अध्यक्षता में युवा कांग्रेस के द्वारा *प्रेरणा स्त्रोत वालंटियर दिवस* मनाया गया ओर बिरोज़गार युवाओं के पेम्फेलेट भरे गये तथा युवाओं को कांग्रेस की रोज़गार संघर्ष यात्रा व प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर जनता को दिए जाने वाले अवसरों के बारे में अवगत करवाया गया जिसमें प्रदेश युवा कांग्रेस महासचिव रजनीश मेहता विशेष तौर ब्लॉक युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों के साथ उस्थित रहे
इस मौक़े पर रजनीश मेहता ने कहा कि आज के दिन को युवा कांग्रेस पूरे प्रदेश में प्रेरणा स्त्रोत वालंटियर दिवस के रूप में मना रही है जिसमें युवा कांग्रेस के साथियों द्वारा रोज़गार यात्रा समर्थन पत्र को भर कर प्रदेश के युवाओं से सता नहीं व्यवस्था परिवर्तन के लिए कांग्रेस पार्टी के उमीदवार को आने वाले विधानसभा चुनावों में वोट की अपील की जा रही है
मेहता ने कहा कि युवा कांग्रेस के द्वारा रोज़गार संघर्ष यात्रा प्रदेश के दो युवा नेताओं शिमला ग्रामीण से विधायक विक्रमादित्य सिंह ओर काँगड़ा से रघुवीर सिंह बाली की अध्यक्षता में शुरू की गई है जो प्रदेश के चारों लोकसभा क्षेत्रों से होकर बिरोज़गार युवाओं को जागरूक करते हुई निकलेगी ओर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही रोज़गार के अवसर उपलब्ध करवाएगी जिसमें मुख्य रूप से 680 करोड़ का युवा स्टार्ट अप फंड 0% व्याज लोन , स्वास्थ्य शिक्षा पर्यटन व अन्य विभागों में निकलेंगे 2 लाख भर्तियाँ , मनरेगा शहरी रोज़गार गारंटी कर्मचारियों को ओल्ड पेन्शन स्कीम की गारंटी , मेरिट के आधार पर प्रदेश में भर्तियाँ व अन्य विभागों में एक लाख नौकरियाँ मुख्य तौर पर रहेगी
इस मौक़े पर कार्यकारी अध्यक्ष आशीष शर्मा ,महासचिव अनीश कुमार, गौरी शंकर, निखिल सिंह ,विनय कुमार, नीतीश कुमार, होशियार सिंह आदि पदाधिकारी मौजूद रहे