भराड़ी - सार्वजनिक हैंडपंप पर बिना स्थानीय लोगों की अनुमति के विभाग ने लगाई मोटर, लोगों ने जताया रोष
Type Here to Get Search Results !

भराड़ी - सार्वजनिक हैंडपंप पर बिना स्थानीय लोगों की अनुमति के विभाग ने लगाई मोटर, लोगों ने जताया रोष

Views

सार्वजनिक हैंडपंप पर बिना स्थानीय लोगों की अनुमति के विभाग ने   लगाई मोटर, लोगों ने जताया रोष

भराड़ी - कहलूर न्यूज़
 
उप तहसील भराड़ी के तहत गांव बाड़ां दा घाट एवं बाजार के स्थानीय लोगों ने सार्वजनिक हैंडपंप पर बिना स्थानीय लोगों की अनुमति के विभाग द्वारा मोटर लगाई गई । जिससे लोगों में पानी भरने के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । स्थानीय लोगों के अनुसार लगभग बीस वर्षों से हैंड पंप लगा हुआ था । जिससे स्थानीय लोग , दुकानदार , किराएदार व टैक्सी वाले पानी ले जाते थे । 

लेकिन लोगों की परेशानी यह है कि लगभग दस दिन पहले कुछ लोगों के कहने पर विभाग ने हैंडपंप पर मोटर लगा दी । स्थानीय लोगों का कहना है कि मोटर लगाने से ताजा पानी नहीं भर सकते । क्योंकि वहां पर पानी की टंकी रखी गई है और बिजली ना होने की स्थिति में मुश्किल पैदा होगी । दर्जनों परिवार यहां से सुबह से शाम तक पानी के लिए आते थे । जो कि लोग ताजा पीने का पानी और पूजा तथा घर की अन्य जरूरतों के लिए ले जाते थे । लोगों का कहना है कि इसके बारे में विभाग को कई बार बता चुके हैं । लेकिन समस्या का कोई हल नहीं निकाला गया ।


   वीरवार को स्थानीय लोग जल शक्ति विभाग मंडल भराड़ी के सहायक अभियंता से मिले और स्थानीय लोगों की तरफ से एक पत्र भी दिया गया । जिसके माध्यम से उन्होंने सरकार व विभाग को चेताया है कि अगर हैंडपंप के ऊपर से मोटर को तुरंत प्रभाव से नहीं हटाया गया । तो मजबूरन लोगों को जल शक्ति विभाग के दफ्तर का घेराव करना पड़ेगा । जिसको समय रहते सरकार व विभाग को अवगत करवा दिया गया । 
 स्थानीय लोगों में बीरबल सिंह जसवाल , संदीप कुमार , दीनानाथ , बिट्टू शर्मा , अमरनाथ , जीतराम , सपना देवी , सीमा देवी , मंजू देवी , रजनी देवी , नीलम कुमारी , लता कुमारी , प्रवीण कुमार , राकेश कुमार , धीरज जसवाल , सुनील कुमार , रेखा देवी सहित अन्य स्थानीय लोगों ने सरकार व विभाग से मांग की है कि जल्द से जल्द इस मोटर को हटाया जाए और समस्या से निजात दिलाई जाए ।

   उधर जलशक्ति विभाग उप मंडल भराड़ी के सहायक अभियंता कमल कुमार ने कहा कि स्थानीय लोगों ने अपनी समस्या लिखित रूप में सौंपी है जिसका हल जल्द से जल्द कर दिया जाएगा ।
".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad