नस्वाल के पास टिपर और बस में जोरदार भिड़त , 16 घायल,
घुमारवीं - रजनीश धीमान
घुमारवीं के साथ लगते सेऊ पंचायत के नसवाल के पास टिपर और हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस में जोरदार भिड़त , 16 घायल,
नसवाल के पास आज एक टिपर और बस में जोरदार भिड़त हो गई जिसमें 16 लोग घायल हुए है । पुलिस मौके पर पहुंच गई है और आगामी करवाई की जा रही है ।
जानकारी के अनुसार नैशनल हाइवे 103 शिमला धर्मशाला पर मंगलवार दोपहर एक बस और टिपर में टकर हो गई । बस सरकाघाट धर्मपुर से आ रही थी और चंडीगढ़ जा रही थी। टिपर बिलासपुर की तरफ से आ रहा था । दोनों की नसवाल ट्रांसफार्मर के पास जोरदार टक्कर हो गयी ।
जिसमें चालक समेत कुल 16 लोग घायल हुए है ।घायलो में 12 लोगों को मामूली चोटें आयी है जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल जिन्हें जिनमें 3 को हमीरपुर अस्पताल और एक को शिमला अस्पताल रैफर कर दिया है । घायलो को 108 के माध्यम से घुमारवीं अस्पताल ले जाएगा गया है ,उपमंडलाधिकारी घुमारवीं ने बताया कि मामूली रूप से घायल यात्रियों को फौरी राहत पर दो हज़ार की राशि व गंभीर रूप से घायल यात्रियों को पांच हज़ार की राशि दी गयी है।पुलिस मौके पर पहुंच गई है। आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है मामले की पुष्टि डीएसपी अनिल ठाकुर ने की ।