चेतना संस्था द्वारा घुमारवीं में युवाओं को वितरित की स्पोर्ट्स किट
Type Here to Get Search Results !

चेतना संस्था द्वारा घुमारवीं में युवाओं को वितरित की स्पोर्ट्स किट

Views

चेतना संस्था द्वारा घुमारवीं में युवाओं को वितरित की स्पोर्ट्स किट

 घुमारवीं

चेतना संस्था के सौजन्य से घुमारवीं में स्पोर्ट्स किट वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में क्षेत्र भर के हजारों युवा कार्यक्रम में पहुंचे। करीब 200 युवक मण्डलों को स्पोर्ट्स किट वितरित की गई। समारोह में मुख्यातिथि के रूप में खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग उपस्थित हुए। जबकि मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार व प्रदेश भाजपा महामंत्री त्रिलोक जम्मवाल व समाजसेवी एडवोकेट हरीश नडडा वशिष्ठ अतिथि के रूप में मौजूद रहे। 
मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे मंत्री राजेन्द्र गर्ग ने युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा खेलेगा इंडिया तो खिलेगा इंडिया। उन्होंने कहा कि चेतना संस्था द्वारा की गई इस स्पोर्टस किट वितरण की जितनी प्रशंसा की जाए वह कम है। उन्होंने कहा कि यह न केवल युवाओं को नशे से दूर भगाने में सहायक होगी बल्कि शारीरिक फिटनैस रखने में भी कारगर सिद्ध होगी। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नडडा व चेतना संस्था की संस्थापक मल्लिका नड्डा का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का मुख्य उद्देश्य लोगों की सेवा करना है और भारतवर्ष को विश्वगुरु बनाना है। उन्होंने कांग्रेस को चुनौती देते हुए कहा कि वे कहीं भी आकर विकास के मामले में खुली बहस कर लें। गर्ग ने कहा कि कांग्रेस ने अपने कार्यकाल में सिर्फ जुमलेबाजी की है और अब मुद्दा बिहीन कांग्रेस द्वारा युवाओं को भड़काने का प्रयास किया जा रहा है। अग्निवीर को लेकर युवाओं को भड़काया गया।

 लेकिन युवा समझदार है सब जानता है। वसिष्ठ अतिथि समाजसेवी एडवोकेट हरीश नड्डा ने कहा कि जिले भर के युवाओं को स्पोर्ट्स किट को बांटना युवाओं को नशे से दूर रखना है। युवाओं का कर्तव्य समाज को जागृत करना और उनकी शक्ति का एहसास करवाना है। उन्होंने कहा कि जब कोई व्यक्ति बीमार होता था तो उसे शिमला, चंडीगढ़ या दिल्ली ले जाना पड़ता था। भाजपा सरकार ने 2017 में बिलासपुर जिला में एम्स स्वास्थ्य संस्थान दे दिया। अब किसी व्यक्ति को उपचार हेतु बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। हरीश नड्डा ने कहा कि बिलासपुर जिला में पहली बार चेतना संस्था के माध्यम से कॉलेज ग्राउंड बिलासपुर में रोजगार मेला लगाया गया जिसमें पूरे जिले से लोगों ने भाग लिया।

 लगभग 1000 युवाओं को रोजगार मिला है। वहीं मुख्यमंत्री के राजनैतिक सलाहकार त्रिलोक जम्बाल ने कहा कि मोदी सरकार ने युवाओं के लिए बेहतर योजना अग्निवीर चलाई है जो युवाओं के लिए कारगर साबित होगी। उन्होंने कहा कि मोदी के नेतृत्व में देश ने आयाम स्थापित किये हैं। देश दुनिया मे भारत का नाम रोशन किया है। यही कारण है कि आज युवा मोदी सरकार की नीतियों को अपनाकर देश की उन्नति के लिए आगे बढ़ रहा है। उन्होंने इस कार्यक्रम के लिए चेतना संस्था व हरीश नड्डा को बधाई दी।


".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad