स्वर्गीय के डी धर्माणी की पत्नी के निधन पर शोक जताने पहुचे धूमल
Type Here to Get Search Results !

स्वर्गीय के डी धर्माणी की पत्नी के निधन पर शोक जताने पहुचे धूमल

Views

स्वर्गीय के डी धर्माणी की पत्नी के निधन पर शोक जताने पहुचे धूमल

घुमारवीं -कहलूर न्यूज़

पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने बुधवार को करंगोड़ा गांव पहुंचकर स्वर्गीय विधायक कर्मदेव धर्माणी की पत्नी माया देवी की अकस्माक मृत्यु पर शोक प्रकट किया। पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने कर्मदेव धर्माणी के भाई व मुख्यमंत्री के ओएसडी महेंद्र धर्माणी तथा पुत्र आशुतोष धर्माणी को सांत्वना दी। धूमल ने कहा कि इस परिवार से हमारे पारिवारिक रिश्ते हैं। उन्होंने कहा कि कर्मदेव धर्माणी व हमने संगठन के लिए लंबे समय तक संगठन में इक्टठे काम किया था। पिछले तीन वर्षों में इस परिवार के तीन सदस्यों का निधन हुआ है। इस दुख की घड़ी में भगवान परिजनों को दुख सहने की शक्ति प्रदान करे। धूमल के साथ एपीएमसी चेयमेन अजय शर्मा करंगोडा पहुंचे।
".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad