देवभूमि जनहित पार्टी ज़िला बिलासपुर इकाई ने किया जिला कार्यकारिणी विस्तार।
देवभूमि जनहित पार्टी की जिला बैठक जिला अध्यक्ष सुरेश शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुई,बैठक में विशेष रूप से देवभूमि जनहित पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रुमित सिंह ठाकुर व पार्टी क्षत्रिय विंग की प्रदेश अध्यक्षा पूजा पॉल भी उपस्थित रहे।बैठक में पार्टी द्वारा ज़िला बिलासपुर के चारों मण्डलों के कार्यों को लेकर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई,साथ ही किस प्रकार पार्टी गतिविधियों को लेकर कार्य करना है व पार्टी में सदस्यता अभियान को हर पंचायत ,बूथ स्तर तक बढ़ाना है इस बारे प्रदेश अध्यक्ष रुमित सिंह ठाकुर ने पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को टिप्स दिए।
इस अवसर पर पार्टी मजबूती के लिए जिला कार्यकारिणी का विस्तार भी किया गया ,जिसमें ज़िला महिला मोर्चा अध्यक्ष के लिए सरिता,उपाध्यक्ष रचना,महासचिव निशा ठाकुर व निशा चन्देल को सचिव चुना गया व जिला सोशल मीडिया प्रभारी तरविंदर चन्देल को जिम्मेवारी सौपीं गयी,साथ ही ज़िला व मण्डल कार्यकारिणी विस्तार के लिए भी कहा गया।इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता पंकज शर्मा ,प्रदेश आईटी प्रभारी कपिल जोशी,ज़िला प्रभारी राम ठाकुर, हमीरपुर संसदीय क्षेत्र प्रभारी जगदीप ठाकुर,प्रदेश सह प्रवक्ता अनूप ठाकुर,ज़िला महासचिव अजय,ज़िला प्रवक्ता योगेश ठाकुर, ज़िला कोषाध्यक्ष परमिंदर कटोच,घुमारवीं मण्डल महासचिव अजय ठाकुर,घुमारवीं मण्डल उपाध्यक्ष विक्रम चंदेल,घुमारवीं सोशल मीडिया संयोजक राहुल शर्मा सहित काफी सँख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।