देवभूमि जनहित पार्टी ने दिया ज़िला परिषद काडर कर्मचारियों की मांगो के लिए समर्थन
घुमारवीं - कहलूर न्यूज़
विकास खण्ड घुमारवीं में समस्त ज़िला परिषद कमर्चारी/अधिकारी जिसमें कनिष्ठ अभियंता ,पंचायत सचिव ,तकनीकी सहयक कलम छोड़ो आंदोलन पर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे है ,जिसमे उनकी मांग ज़िला परिषद काडर कर्मचारियों को ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग में विलय करने की बात मुख्य रूप से है ,जिसके चलते 59 कर्मचारी घुमारवीं विकास खण्ड में पिछले बारह दिनों से हड़ताल पर बैठे है।हड़ताल को समर्थन देते हुए देवभूमि जनहित पार्टी ज़िला महासचिव अजय शर्मा ,ज़िला प्रवक्ता योगेश ठाकुर ,ज़िला कोषाध्यक्ष परविंदर कटोच,सदस्य अजय ठाकुर, संगठन सचिव अच्छर सिंह,परमजीत,अखिल शर्मा ने कर्मचारियों के साथ हर मोर्चे पर साथ देने की बात कही।
उन्होंने कहा कि पंचायत कर्मचारी पिछले 22 वर्षों से अपनी सेवाएं दे रहे है व विकास कार्यों में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहे है।पंचायत सचिवों ,तकनीकी सहायकों द्वारा हड़ताल पर जाने से बहुत से कार्य बाधित हो रहे है जिसके चलते विकास की बायर भी रुक गयी है ।अजय शर्मा व योगेश ठाकुर ने कहा की इनकी मांग जायज है ।यदि सरकार इनकी मांगों को अनदेखा करता है तो इस आंदोलन को और उग्र किया जाएगा जिससे सरकार इनके द्वारा की जा रही जायज मांगों को सुने व पंचायत विकास कार्य निरन्तर गति से चले रहे।