सर्वसम्मति से हुआ गुगा जाहरवीर कमेटी मंदिर लढयाणी का चयन
Type Here to Get Search Results !

सर्वसम्मति से हुआ गुगा जाहरवीर कमेटी मंदिर लढयाणी का चयन

Views

सर्वसम्मति से हुआ गुगा जाहरवीर कमेटी मंदिर लढयाणी का चयन

भराड़ी - रजनीश धीमान

गुगा जाहरवीर कमेटी मंदिर लढयाणी की बैठक रविवार गुगा मंदिर लढयाणी में प्रधान जयकृष्ण की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । सर्वसम्मति से पुरानी कमेटी को स्थगित कर नई कमेटी का गठन किया । जिसमें प्रधान रवि कुमार उपप्रधान ब्रह्मदास शर्मा, महा सचिव तिलक राज धीमान , सह सचिव हेमराज , मुख्य सलाहकार जयकृष्ण कोषाध्यक्ष प्रेम सागर शर्मा, समन्वयक विद्या सागर , कार्यकारणी सदस्य यसपाल , देव राज, हँस राज ,श्याम सुंदर प्रभु राम को चुना गया । 

 मन्दिर के रख रखाव मुरम्मत , मेले का आयोजन व छिंज जगह के घास की नीलामी व ग्राम वासियो के उथान के लिए कार्य करना प्रमुख है । पुरानी कमेटी के प्रधान जय जयकृष्ण ने नई कमेटी के सदस्यों को सत्य निष्ठा की शपथ दिलाई ।
".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad