भटेड में सड़क किनारे खड़ी कार को मारी टक्कर,आँगन में बैठी महिला भी घायल।
भराड़ी - रजनीश धीमान
जानकारी के अनुसार दधोल लदरौर सड़क पर भटेड के पास मंगलवार रात के समय एक कार लदरौर की तरफ से आ रही थी और दधोल कि ओर जा रही थी भटेड के पास पहुंचने पर कार चालक ने सड़क किनारे खड़ी कार को टक्कर मार दी
टक्कर लगने के बाद सड़क किनारे खड़ी कार को चालक को घिसटता हुआ साथ मे आँगन में ले गया जहां पर एक महिला आँगन में कुर्सी पर बैठी हुई थी और जिससे महिला को भी टक्कर लग गई महिला को इसमे गम्भीर चोट आई हैं, स्थानीय लोगो ने 108 एम्बुलेंस को इसकी सूचना दी, जहाँ से महिला को 108 के माध्यम से भराड़ी हस्पताल ले जाया गया है। मामले की पुष्टि डी एस पी अनिल ठाकुर ने की है।