देश में जो हालात बन रहे हैं वे एक सभ्य समाज के लिए नहीं ठीक---राजेश धर्माणी
Type Here to Get Search Results !

देश में जो हालात बन रहे हैं वे एक सभ्य समाज के लिए नहीं ठीक---राजेश धर्माणी

Views

देश में जो हालात बन रहे हैं वे एक सभ्य समाज के लिए नहीं ठीक---राजेश धर्माणी

 घुमारवीं -कहलूर न्यूज़

कांग्रेस सेवा दल के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन अनुराग शर्मा की अध्यक्षता में हुआ। कार्यक्रम में घुमारवीं के पूर्व विधायक राजेश धर्माणी, सदर बिलासपुर के पूर्व विधायक व बिलासपुर सेवा दल के अध्यक्ष तिलक राज शर्मा, घुमारवीं सेवा दल के अध्यक्ष संजीव मल्होत्रा, घुमारवीं ब्लॉक प्रधान जागीर सिंह मेहता, डॉक्टर जगदीश् शर्मा, कांग्रेस सेवा दल ध्वज प्रभारी हिमाचल पवन चौधरी, राजीव शर्मा, जसवंत धीमान, महिला अध्यक्ष सोमा चौहान, डॉ लक्ष्मण कौशल, संदीप ठाकुर, अनिल चौहान, वीरेंद्र जी, सदर मीडिया प्रवक्ता धीरज शर्मा के साथ सेवा दल के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम में
संगठन की मजबूती, बूथ स्तर पर लोगों से जुड़ाव,
कांग्रेस पार्टी का इतिहास, सेवा दल का इतिहास,
कांग्रेस पार्टी की नीतियां व उपलब्धियां, महिला सशक्तिकरण, कांग्रेस व बीजेपी की विचारधारा पूर्व परिवर्तन समय प्रबंधन, सोशल मीडिया पर
सभी वक्ताओं ने अपने विचार बखूबी रखे।

इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस सेवादल के मुख्य संगठक अनुराग शर्मा ने जहां कार्यकर्ताओं को टिप्स दिए वहीं उन्होंने कांग्रेस के इतिहास के बारे में भी जानकारी दी। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राजेश धर्माणी ने कहा कि आज देश में जो हालात बन रहे हैं वे एक सभ्य समाज के लिए ठीक नहीं है। आज देश की जनता का ध्यान भटकाने की कोशिश की जा रही है तथा लोगों में नफरत का जहर घोला जा रहा है।

 इस सब से लड़ने के लिए हमें संगठित होकर मुकाबला करने की जरूरत है तथा कांग्रेस के हर कार्यकर्ता को आम गरीब जनता की लड़ाई लड़नी होगी। आज जो रोजगार के नाम पर हिमाचल में युवाओं के ऊपर अत्याचार हो रहा है उसे सहन नहीं किया जा सकता। आज बेरोजगार युवाओं के साथ रोजगार के नाम पर अत्याचार किया जा रहा है तथा महिलाओं को भी सीमेंट की बोरी सिर पर उठाकर दौड़ाया जा रहा है जो कि निंदनीय है।
".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad