पर्यावरण सरंक्षण हम सबका नैतिक कर्तव्य -राजेश धर्माणी
भराड़ी - रजनीश धीमान
पर्यावरण सरंक्षण आज के समय के लिए बहुत आवश्यक ,बढ़ती ग्लोबल वार्मिंग को देखते हुए पर्यावरण को हरा भरा करना बहुत आवश्यक है ,इसी कड़ी में गतवाड़ पंचायत के गाँव भदसीं ग्राम सुधार समिति अध्यक्ष विष्णु शंकर की अध्यक्षता में लढ़यानी स्थित शिव मुक्तेश्वर मंदिर के पास एक पीपल का पौधा लगाया गया,इस अवसर पर पूर्व विधायक राजेश धर्माणी विशेष रूप से उपस्थित रहे।इस मौके पर वेद मंत्रों के उच्चारण के साथ शास्त्री नंद लाल शर्मा द्वारा पीपल के पौधे का पूजन किया गया व समस्त ग्रामीणों के द्वारा पौधे का रोपण किया गया ।
राजेश धर्माणी ने कहा कि पर्यावरण सरंक्षण हम सबका नैतिक कर्तव्य है ,आज विश्व ग्लोबल वार्मिंग के कारण कई तरह के परिवर्तन जलवायु में होते हुए देख रहा है ,जिसका मुख्य कारण पेड़ पौधों की कमी है ,आज यह पीपल का पौधा भविष्य के लिए एक उदाहरण बनेगा कि पेड़ पौधे किस तरह हमारी जलवायु को शुद्ध करने में मदद करते है ,अतः हम सभी को प्रण लेना चाहिए कि हर व्यक्ति पर्यावरण सरंक्षण को बढ़ावा देने के लिए पौधारोपण करे।इस अवसर पर ग्राम पंचायत उप प्रधान अजय शर्मा,ग्रामीणों में राम अवतार,जगदीश शर्मा,राजेश शर्मा,मनोहर लाल,शशि,सतीश,सुशील कुमार, सोमराज ,सोमी ,नीनू शर्मा,विद्या देवी,कमला देवी ,कागदू देवी ,वनिता शर्मा व रजनी देवी उपस्थित रहे।