भराड़ी - बरसात शुरू होते ही उखड़ने लगी भपराल कुठेड़ा सड़क की टायरिंग
Type Here to Get Search Results !

भराड़ी - बरसात शुरू होते ही उखड़ने लगी भपराल कुठेड़ा सड़क की टायरिंग

Views

बरसात शुरू होते ही उखड़ने लगी भपराल कुठेड़ा सड़क की टायरिंग 

 भराड़ी - कहलूर न्यूज़


उपतहसील भराड़ी के अंतर्गत आने वाली बाड़ा दा घाट ,भपराल कुठेड़ा सड़क को टायरिंग हुए अभी वर्ष भी नहीं बिता और सड़क की टायरिंग उखड़ गयी है जिस पर सवालिया निशान उठाते हुए ब्लॉक समिति सदस्य राहुल ठाकुर ने लोक निर्माण की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि सरकार विकास के नाम पर क्या सिर्फ भाषणों तक ही सीमित है ।धरातल पर हकीकत कुछ और ही बयान कर रही है जो कि जनता के साथ एक छल है।उन्होंने कहा कि विभाग के ठेकेदार द्वारा अभी कुछ समय पहले ही सड़क का टायरिंग का काम किया था जो अभी पहली ही बरसात में उखड़ गया।

इतना बजट खर्च करने के वावजूद यदि सड़कों की हालत ये है तो विकास के बड़े बड़े दावे करना बेमानी है।राहुल ठाकुर ने कहा कि अगर मूलभूत सुविधाओं में भी अगर प्रशासन व विभाग कोताही बरते तो यह बात जनता सहन नही करेगी।इस विषय पर लोक निर्माण उप मण्डल  सहायक अभियंता कुठेड़ा सीता राम  से बात की गई तो उन्होंने बताया कि सड़क कार्य मे जो पहले समस्या आयी थी उसे सुधार कर लिया गया था ,अभी भारी बारिश के चलते अगर सड़क मार्ग में असुविधा आयी है तो उसमें सुधार कर लिया जाएगा।आपदा से निपटने के लिए विभाग बिल्कुल तैयार व सजग है।
".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad