पहले सिर पर वार कर की हत्या, फिर किए शव के टुकड़े
उपमंडल झंडूता के समोह गांव में बहु तकनीकी कॉलेज के प्रशिक्षु की हत्या सिर पर गहरी चोट लगने से हुई थी। हत्या करने के बाद आरोपियों ने शव के टुकड़े किए थे। वारदात में आरोपियों के घर से बरामद हथियारों का ही इस्तेमाल हुआ था। यह खुलासा मृतक प्रशिक्षु की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ है।
इस बीच, मामले में गिरफ्तार सभी छह आरोपियों को वीरवार को फिर से झंडूता अदालत में पेश किया गया। अदालत ने आरोपियों की पुलिस रिमांड की अवधि छह दिन और बढ़ा दी है। पुलिस अधीक्षक एसआर राणा ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम एम्स और क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर के चिकित्सकों की संयुक्त टीम ने किया। उन्होंने रिपोर्ट का विश्लेषण किया है।
रिपोर्ट के अनुसार सिर की चोट मौत का कारण है। रिपोर्ट यह भी दर्शाती है की जो हथियार आरोपियों के घर से बरामद हुए हैं वैसे ही हथियारों का इस्तेमाल शव के टुकड़े करने के लिए गया है। वहीं रिपोर्ट यह भी बताती है की हत्या शव मिलने से पांच से अधिक दिन पहले की गई थी। उन्होंने कहा कि मृतक की गाड़ी की चाबी और मोबाइल को ढूंढने की कोशिश की जा रही है। आरोपियों से रिमांड के दौरान और पूछताछ की जाएगी।
बता दें कि समोह गांव के अंकित कुमार का शव 21 और 22 जुलाई को घर से दो विपरीत दिशाओं में बोरियों में बंद टुकड़ों में मिला था। वह 14 जुलाई से ही लापता था। पुलिस ने मामले में पहले मृतक के दो चचेरे भाइयों, छोटे चचेरे भाई की पत्नी और चाचा को गिरफ्तार किया था। उसके बाद दो प्रवासी व्यक्तियों को भी गिरफ्तार किया गया।