अंकित मर्डर केस : सोशल मीडिया पर झूठी पोस्ट वायरल करने पर केस दर्ज
Type Here to Get Search Results !

अंकित मर्डर केस : सोशल मीडिया पर झूठी पोस्ट वायरल करने पर केस दर्ज

Views

अंकित मर्डर केस : सोशल मीडिया पर झूठी पोस्ट वायरल करने पर केस दर्ज

झंडूता थाना क्षेत्र के तहत समोह पंचायत में अंकित मर्डर केस को लेकर सोशल मीडिया पर झूठी अफवाहें फैलाने वाले लोग भी कानून के शिकंजे में फंसने लगे हैं । गेहड़वीं क्षेत्र के एक युवक पर आरोप है कि उसने इस मामले में गिरफ्तार एक आरोपी के घर से कुत्ते की खालें बरामद होने की झूठी पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल की थी । समोह पंचायत उपप्रधान की शिकायत पर झंडूता थाना में उक्त युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है । समोह पंचायत के अंकित की - हत्या के मामले में पुलिस ने 6 - लोगों को गिरफ्तार किया है । इनमें से 4 आरोपी अंकित के ही एक रिश्तेदार परिवार के सदस्य हैं , जिनमें एक महिला भी शामिल
है । 


इसके अलावा यूपी के 2 लोग भी गिरफ्तार किए गए हैं । समोह पंचायत के उपप्रधान सुनील द्वारा झंडूता थाना में दर्ज करवाई गई शिकायत के अनुसार गेहड़वी के एक युवक ने गत 25 जुलाई को सोशल मीडिया पर एक झूठी पोस्ट वायरल की । इस पोस्ट के अनुसार अंकित मर्डर केस के आरोपी चमनलाल के घर से कुत्तों की 17 खालें बरामद हुई थी । पोस्ट में यह भी लिखा था कि मटन शॉप चलाने वाला उक्त आरोपी लोगों को बकरे की जगह कुत्ते का मांस परोसता रहा । उपप्रधान ने कहा कि सोशल मीडिया पर इस तरह की झूठी व भड़काऊ पोस्ट डालने से दंगे फैल सकते हैं । उपप्रधान ने संबंधित युवक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है । डीएसपी हेडक्वार्टर राजकुमार ने बताया कि शिकायत के आधार पर गेहड़वीं के युवक के खिलाफ आईपीसी की धारा 153 - ए और 505 के तहत मामला दर्ज किया गया है । एएसआई राकेश मामले की छानबीन कर रहे हैं ।
".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad