घुमारवीं अस्पताल में एमडी डॉ रेणुका पठानिया से संभला कार्यभार
घुमारवीं - कहलूर न्यूज़
कुछ समय से घुमारवीं के सिविल अस्पताल में एमडी ने कार्यभार सभाल कर आज से सेवाएं शुरू कर दी है।कुछ समय से यह पद रिक्त चला हुआ था।अब डॉ रेणुका पठानिया इस पद पर सेवाएं देगी।हमीरपुर के झनयारा से सम्बंध रखने वाली डॉ रेणुका की यह पहली नियुक्ति है।लोगो की सेवा करने को अपना लक्ष्य मानने वाली डर रेणुका ने जमा दो तक कि पढ़ाई हमीरपुर के हिम अकेडमी से की है।उसके बाद एमबीबीएस व एमडी मेडिसिन की पढ़ाई आईजीएमसी शिमला में पूरी की।डॉ रेणुका ने बताया कि किसी भी लक्ष्य को पूरा करने में कठिनाई आती है।लेकिन वह नाममुकिन नही होता।दृढ़ संकल्प व अपने लक्ष्य के प्रति अग्रसर रहकर सफलता हासिल की जा सकती है।
मौजूदा समय मे बढ़ रहे करोना के संक्रमण को देखते हुए उन्होंने अस्पताल आने वाले सभी मरीजो व अन्य लोगो से मास्क पहनने की अपील की है।उन्हीने कहा कि करोना को रोकने के लिए हमे वैक्सीन लगवानी चाहिए।और सोशल डिस्टेंसिनग का भी पालन स्वेच्छा से करना चाहिए।एम डी की नियुक्ति होने से अस्पताल में इलाज करवाने आये लोगो ने सरकार का धन्यवाद किया है।