देवभूमि जनहित पार्टी घुमारवीं मण्डल द्वारा दधोल में मनाया गया कारगिल विजय दिवस
भराड़ी - कहलूर न्यूज़
बीस वर्ष की आयु में देश के लिए शहीद हुए थे प्रवीण जरयाल,पिता सरवन राम सेना में दे चुके है सेवाएं।
शहीद प्रवीण जरयाल अपने पीछे माता पिता ,छोटा भाई व दो बहनें छोड़ कर हुए थे देश के लिए कुर्बान।
देवभूमि जनहित पार्टी द्वारा शहीद प्रवीण जरयाल के माता पिता व भाई को कारगिल विजय दिवस पर किया सम्मानित।
माता रतनी बाई ,पिता सरवन राम व छोटे भाई रवि जरयाल ने बताया कि प्रवीण देश भक्ति की भावना से बचपन से ओतप्रोत था।प्रवीण जरयाल सेना में अपनी सेवाएं देने को बहुत इछुक थे ,यही वजह थी कि सत्रह वर्ष की आयु पूरी करते ही जैक राइफल में राइफल मैन भर्ती हुए व कारगिल युद्ध में भाग लिया था व लड़ाई खत्म होने के बाद घर छुटियाँ बिताकर अपनी रेजिमेंट में वापिस गए व पीटी कोर्स के दौरान उनकी मृत्यु हुई व उन्होंने शहीदी प्राप्त की। केवल चार पौने चार साल देश सेवा करने के बाद खुद को अमर किया व छोटी सी आयु में शहीदी प्राप्त कर अपने माता पिता का नाम रोशन किया ,इस अवसर पर देवभूमि जनहित पार्टी के पदाधिकारियों ने शहीद प्रवीण जरयाल के माता पिता व भाई को सम्मानित किया।कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य पर देवभूमि जनहित पार्टी ज़िला अध्यक्ष सुरेश शर्मा ,ज़िला महासचिव अजय ,ज़िला प्रवक्ता योगेश ठाकुर,कोषाध्यक्ष परमिंदर कटोच,महिला मोर्चा ज़िला अध्यक्ष सरिता,सचिव निशा चन्देल,घुमारवीं मण्डल महासचिव अजय ठाकुर व रवि जरयाल सहित ग्रामीणों ने शहीद प्रवीण जरयाल को श्रद्धासुमन अर्पित किए।