भराड़ी - रजनीश धीमान
बरसात के चलते भराड़ी कस्बे की सड़कों की हालत और भी खस्ता हो गई है , जगह-जगह गड्ढे पड़ जाने से वाहनों की आवाजाही में वाहन चालकों को बड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
दधोल-भराड़ी,लदरौर संपर्क सड़क का नवीनीकरण व विस्तारीकरण कार्य चला हुआ है जिसके चलते भारतीय स्टेट बैंक भराड़ी के समीप सड़क की हालत तो बारिश के बाद और बदतर हो गई है, सरकारी स्कूल भराड़ी से लेकर निचली भराड़ी तक जगह-2 पड़े गड्ढे दुर्घटनाओं को न्योता दे रहे हैं। बारिश के बाद सड़क पर गड्ढों में पानी से फैल रहा कीचड़ और दिक्कतें बढ़ा रहा।बारिश में तो पैदल चलने वालों को भी मुश्किल हो गया है। आए दिन यहाँ दो पहिया वाहन चोटिल हो रहे है। इस रोड से रोजाना सैकड़ों हल्के व भारी वाहन गुजरते हैं। सड़क पर गड्ढे व्याप्त होने के कारण दुर्घटना की संभावना बनी रहती है।
इसी मार्ग पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मुख्यमंत्री आदर्श विद्यालय, भारतीय स्टेट बैंक, उपतहसील, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान
, संचालित होते है | इससे होकर हर दिन हजारों की संख्या में राहगीर इस जानलेवा मार्ग से होकर जाने को मजबूर हैं और यहां गिरकर चोटिल हो रहे है। सड़कों की हालत पहले ही खराब थी, लेकिन बारिश के बाद तो इन पर चलना भी मुश्किल हो गया है।
स्थानीय लोगों वह दुकानदारों का कहना है कि कंपनी को बिना देरी करते हुए मरम्मत शुरू करनी चाहिए।इस विषय को लेकर जब सड़क विस्तारीकरण कम्पनी से बात की गई तो अधिकारी मनोहर लाल ने बताया कि भारी बारिश के चलते यह समस्या पैदा हो रही है खड्डों को भरा जा रहा है परतुं पानी के तेज बहाव से खड्डे दोबारा वैसे ही हो जा रहे है ,जैसे ही बारिश बन्द होती है उन खड्डों को गटके द्वारा भर दिया जाएगा ताकि लोगों को जो दिक्कत आ रही है उससे निजात मिल सके।