शंकर सेवा एवं लंगर समिति भराड़ी को जॉर्ज क्रॉस से सम्मानित भपराल गाँव से स्वर्गीय किरपा राम की पत्नी ब्रहमी देवी ने दान किया ऑक्सीजन कॉन्संट्रेटर।
भराड़ी - रजनीश धीमान
समाजसेवा के क्षेत्र में अहम भूमिका निभाने में अग्रणी स्वयंसेवी संस्था शंकर सेवा एवं लंगर समिति जो हर वर्ग को विभिन्न गतिविधियों में सहायता प्रदान करती है व आर्थिक रूप से पिछड़े ,गंभीर बीमारी से ग्रसित ,अनाथ बच्चों की शिक्षा व गरीब लड़कियों की शादी में सहयोग करने में समिति हमेशा प्रथम पंक्ति में खड़ी रहती है ।समिति के प्रधान मनोहर लाल शर्मा ने बताया कि रक्त दान शिविर आयोजित करवाने से लेकर धार्मिक स्थलों में लंगर सेवा करने का कार्य किया जाता है ,उसी के साथ कोरोना काल में कई लोगों को ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध करवाने का कार्य भी समिति द्वारा किया गया ताकि ऑक्सीजन की कमी से किसी व्यक्ति की जान न जाये साथ ही गरीब परिवार के लोगों को राशन उपलब्ध करवाने तक का कार्य समिति द्वारा कई वर्षों से किया जा रहा है।
समिति के इन कार्यों से प्रभावित होकर जॉर्ज क्रॉस से सम्मानित भपराल गावँ के स्वर्गीय किरपा राम की पत्नी ब्रहमी देवी व उनके परिवार ने समिति को आधुनिक ऑक्सीजन कॉन्संट्रेटर दान किया ताकि आपातकाल में भराड़ी व आसपास के क्षेत्र के लोगों को ऑक्सीजन की कमी के कारण कोई दिक्कत न हो ।उन्होंने समिति सदस्यों को भराड़ी में यह मशीन दान की।इस उपलक्ष्य पर शंकर सेवा एवं लंगर समिति द्वारा ब्रहमी देवी व उनके परिवार को सम्मानित किया।इस मौके पर मनोहर लाल शर्मा,अशोक बाँथरा,उप प्रधान भराड़ी संजीव चौधरी, कामराज शर्मा, रवि दत्त काका,सोहन लाल,सोमदत्त,प्रकाश चन्द,पंकज बाँथरा,सुषमा,पुष्पा व आरुषि उपस्थित रहे।