बिलासपुर एस.आई.यू टीम ने कोठीपुरा में दो कार सवार युवको से 3.32 ग्राम चिट्टा बरामद,भराड़ी थाना क्षेत्र में बेचने ले जा रहे थे।
एस. आई. यू बिलासपुर टीम ने सोमवार को कोठीपुरा चौक पर दो युवकों से चिट्टा बरामद किया है,और आरोपियों के खिलाफ एन.डी.पी.एस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार एस.आई.यू टीम प्रभारी ए. एस. आई नरेंद्र कौंडल की अगुवाई में टीम अजय, राकेश ,अंकज सोमवार शाम के समय गस्त करते हुए कोठीपूरा जा रहे थे ,तभी नेशनल हाईवे 202 पर एक आल्टो कार आई, पुलिस ने शक के आधार पर रोका और पुलिस टीम को देखकर सवार दोनों युवक घबरा गए और भागने लग गए और भागते समय उन्होंने अपनी जेब से एक पूड़ीया सड़क की नाली की तरफ फ़ेंकी और भाग गया पुलिस टीम ने थोड़ी दूरी उसे पकड़ लिया और फ़ेंकी हुई पूड़ीया भी बरामद कर ली ।
जाँच करने पर पुड़ीया के अंदर 3.32 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। टीम प्रभारी ने बताया कि दोनों युवक भराड़ी थाना क्षेत्र के है,और यह चिट्टा भराड़ी क्षेत्र में बेचने के लिए ले जा रहे थे ।
पुलिस थाना सदर में मामला दर्ज कर आगामी कारवाही की जा रही हैं, मामले की पुष्टि डी. एस.पी हेडक्वॉर्टर बिलासपुर राज कुमार ने की है।