नवरात्रे के दुसरे दिन 30 हजार श्रद्धालुओं ने किये मां के दर्शन
बिलासपुर 31 जुलाई-
श्री नयना देवी माता शक्ति पीठ में दुसरे नवरात्रे के दौरान लगभग 30 हजार यात्रियों ने माता जी के दर्शन किए तथा अपने एवं अपने परिवार के लिए सुख समृद्धि की कामना की !
नवरात्रे के दुसरे दिन मंदिर न्यास श्री नयना देवी को 14,95,893 रूपए नगद तथा 16 ग्राम 800 मिली ग्राम सोना तथा 4 किलो 300 ग्राम चांदी चढ़ावे के रूप में प्राप्त हुआ। इस दौरान न्यास को एक डॉलर विदेशी मुद्रा भी प्राप्त हई। यह जानकारी मेला सह अधिकारी एवम न्यास अध्यक्ष राज कुमार ठाकुर ने दी उन्होंने कहा कि दुसरा नवरात्रा शान्तिपूर्वक सम्पन्न हो गया।
उन्होने बताया कि नयना देवी नगर परिषद तथा मन्दिर न्यास एवम जिला प्रसाशन ने यात्रियों की हर सुविधा का ख्याल रखा है।