खेल-खेल में 3 वर्षीय बच्ची ने मुंह में डाल लिया लोहे का नट, गले में फंसने से हुई मौत
चंबा - कहलूर न्यूज
हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के साहो क्षेत्र के अधीन ग्राम पंचायत परोथा के गांव बाहरेई निवासी तीन वर्षीय बच्ची की गले में लोहे का नट फंसने से मौत हो गई। यह मामला बुधवार दोपहर का बताया जा रहा है। तीन साल की गुन्नू पुत्री अश्वनी कुमार कमरे में खेल रही थी। खेलते समय उसने लोहे को नट उठाकर मुंह में डाल लिया। अचानक लोहे का नट उसके गले में फंस गया। बच्ची के परिजनों ने उसे देखा तो उसका दम घुट रहा था। परिजन बच्ची को तुरंत उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साहो ले आए, लेकिन घुटने घुटने के कारण बच्ची की मौत हो गई थी।
अचानक हुई इस घटना से माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया जा रहा है कि उनके घर के साथ रिश्तेदारी में शादी समारोह चल रहा था। इस घटना से खुशियां गम में बदल गईं। घटना को लेकर किसी तरह का मामला दर्ज नहीं हुआ है। गुन्नू माता-पिता की इकलौती बेटी थी। अश्वनी कुमार मेहनत मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करते हैं। उधर, पंचायत के पूर्व उपप्रधान मोहिंद्र कुमार ने इसकी पुष्टि की है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डॉ. मनीष कुमार ने बताया कि अस्पताल पहुंचने से बच्ची की मौत हो गई थी।