Nahan : पासिंग आउट परेड में कंपनी को कमांड कर ‘ऋत्विक’ बना सैन्य अधिकारी, SF में चयन…
नाहन, 11 जून: भारतीय सेना में कमांडो बनने का सपना ऋत्विक पासी (Hritwik Pasi) ने पांचवी कक्षा में देख लिया था। फिर, सैनिक स्कूल सुजानपुर (Sainik School Sujanpur) में आगे की पढ़ाई की जिद की। सैनिक स्कूल में 12वीं कक्षा में लिटरेसी कैप्टन भी बन गया। जमा दो परीक्षा का नतीजा आने से पहले ही वो यूपीएससी (UPSC) द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षा को उत्तीर्ण कर चुका था।
शनिवार को देहरादून स्थित भारतीय सेना अकादमी (Indian Army Academy, Dehradun) में शिक्षक पिता कमल व माता किरण पासी का सीना उस वक्त फक्र से चौड़ा हो गया था, क्योंकि उनका लाल पासिंग आउट परेड में 70 जेंटलमैन कैडेटस की कंपनी को कमांड कर रहा था। बता दें इसमें 6 टुकड़ियां थी।
एसएफ में चयन के लिए आईएमए में ऋत्विक को फिजिकल व लिखित परीक्षा को अलग से उत्तीर्ण करना पड़ा।
उल्लेखनीय है कि शनिवार को पासिंग आउट परेड की दक्षिण-पश्चिमी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल अमरदीप सिंह ने सलामी ली।