HAS Results: कुल्लू की कुनिका ने पास की HAS परीक्षा, पिता चलाते हैं दुकान
Type Here to Get Search Results !

HAS Results: कुल्लू की कुनिका ने पास की HAS परीक्षा, पिता चलाते हैं दुकान

Views

HAS Results: कुल्लू की कुनिका ने पास की HAS परीक्षा, पिता चलाते हैं दुकान

कुल्लू. हिमाचल प्रदेश में मंगलवार को राज्य लोक सेवा आयोग की तरफ से एचएएस परीक्षा का परिणाम घोषित किया है. कुल 16 युवाओं का चयन किया गया है. इनमें तीन लड़कियां भी शामिल हैं. कुल्लू की कुनिका एकर्स ने भी परीक्षा पास की है.


खाद्य आपूर्ति विभाग, धर्मशाला में इंस्पेक्टर कुल्लू की कुनिका ने एचएएस की परीक्षा पास कर मेरिट में दूसरा स्थान पाया है. दूसरा रैंक मिलने पर कुनिका को हिमाचल प्रशानिक सेवा (एचएएस) का पद मिला है. हालांकि, 2019 को भी कुनिका ने एचएएस की परीक्षा पास की थी, मगर इंटरव्यू नहीं हो पाया था. अब दूसरी दफा दूसरा रैंक मिलने से कुनिका और परिवार खुश है.

जानकारी के अनुसार, कुनिका ने  कुल्लू से 12वीं की पढ़ाई की और बाद में उन्होंने बिलासपुर से बीएससी नर्सिंग की. उनके पिता कुल्लू में दुकान करते हैं और माता शिक्षिका है. वहीं, बहन मानवी कॉलेज में फर्स्ट ईयर की स्टूडेंट्स हैं.  कुल्लू के आरके एंजल सुल्तानपुर से पासआउट  कुनिका ने साल 2019 में चंडीगढ़ में 1 साल की कोचिंग ली थी और फिर अलाइड की परीक्षा पास की. उनका चयन फूड एंड सप्लाई विभाग में हुआ था. कुनिका ने बताया कि सिविल सर्विस में जाने का मकसद लोगों की सेवा करना है. सिविल सर्विस में चैलेंजिंग स्किल से सरकार और जनता के बीच सामंजस्य स्थापित करना है और विकास में योगदान देना है. कुनिका कुल्लू के डोभी की रहने वासी है.
".
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad